दुबई में श्रीदेवी के निधन के बाद उनका पार्थिव शरीर अभी तक भारत नहीं आ पाया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक उनकी मृत्यु बाथटब में डूबने से हुई है. इसी बीच आ रही खबरों के मुताबिक दुबई पुलिस ने उनकी पति बोनी कपूर से 3.5 घंटे तक पूछताछ की है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, बोनी कपूर ने ही सबसे पहले बाथटब में श्रीदेवी को बेहोश देखा था. PeepingMoon.com के मुताबिक, चार पुलिस ऑफिसर्स ने बोनी से लगभग साढ़े तीन घंटे पूछताछ की उसके बाद उनका बयान कैमरा पर भी दर्ज किया गया. पुलिस ने तीन और लोगों के बयान दर्ज किए हैं, जो श्रीदेवी को अस्पताल ले जाते समय बोनी के साथ थे. कहा जा रहा है कि श्रीदेवी को बेहोश देख बोनी ने ही उन तीन लोगों को बुलाया था. अस्पताल के 2 डॉक्टर्स और 5 अटेंडेंट का भी बयान पुलिस ने दर्ज किया है.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट: नशे में थीं श्रीदेवी, बाथटब में गिरकर डूबने से हुई मौत
श्रीदेवी दुबई अपने भतीजे मोहित मारवाह की शादी अटेंड करने गई थीं. शादी के बाद सब वापस आ गए थे, लेकिन श्रीदेवी वहीं रूक गई थीं. खबरों के मुताबिक, श्रीदेवी नशे के हालत में थी और इस कारण वो बाथटब में गिर गईं और उनकी मौत हो गईं.
पिता की मौत के 16 दिन बाद शूटिंग पर लौटी थीं श्रीदेवी, किया कॉमेडी सीन
सूत्रों के मुताबिक, पुलिस अफसर मोहसिन अब्दुल कवि ने इंडिया टुडे को बताया कि श्रीदेवी के पार्थिव शरीर से जुड़े सभी कागजात भारतीय उच्चायोग को सौंप दिए गए हैं इसके अलावा डेथ सर्टिफिकेट भी दे दिया गया है. पोस्टमार्टम की जानकारी को पूरी तरह से सीक्रेट रखा गया है. पुलिस के अनुसार, अब भारतीय उच्चायोग की प्रक्रिया के बाद ही पार्थिव शरीर भारत ले जाया जाएगा. श्रीदेवी का पार्थिव शरीर उनके घर 'भाग्य बंगला' (वर्सोवा) में लाया जाएगा, पूरे घर को सफेद फूलों से सजाया गया है.
पत्नी की मौत से आहत बोनी के लिए खुद को संभालना मुश्किल
श्रीदेवी के निधन के बाद से पाकिस्तानी एक्टर्स भी गमगीन हैं. दिवंगत एक्ट्रेस के साथ फिल्म 'मॉम' में स्क्रीन शेयर कर चुके पाकिस्तानी एक्टर अदनान सिद्दीकी श्रीदेवी की मौत के बाद बोनी कपूर से मिले थे. वे भी मोहित मारवाह की शादी के लिए दुबई गए थे. एक्ट्रेस के निधन के बाद अदनान बोनी कपूर से मिले. उन्होंने बोनी का दुख बयां करते हुए कहा है कि वे श्रीदेवी के जाने के बाद बच्चों की तरह रो रहे हैं