scorecardresearch
 

श्रीदेवी के मौत के कारणों का पता लगाने के बजाए उनका सम्मान करें: हेमा मालिनी

श्रीदेवी के मौत के कारण पर उठ रहे सवालों पर बॉलीवुड सिलेब्स की कड़ी प्रतिक्रिया आ रही है. हेमा मालिनी ने मंगलवार को इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर कहा कि हमें उनके मौत के कारणों का विश्लेषण करने के बजाया उनका सम्मान करना चाहिए.

Advertisement
X
हेमा मालिनी
हेमा मालिनी

Advertisement

श्रीदेवी के मौत के कारण पर उठ रहे सवालों पर बॉलीवुड सिलेब्स की कड़ी प्रतिक्रिया आ रही है. हेमा मालिनी ने मंगलवार को इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर कहा कि हमें उनके मौत के कारणों का विश्लेषण करने के बजाया उनका सम्मान करना चाहिए. उनकी बेटी ऐशा देओल ने भी कुछ ऐसा ही पोस्ट किया है.

हेमा मालिनी ने अपने पोस्ट में लिखा- एक खूबसूरत लड़की, बेहतरीन आदाकारा, अच्छी इंसान-श्रीदेवी-हमारे बीच से अचानक छीन ली गईं. अभी बिन मां की दोनों बच्चियों और शोकाकुल पति के प्रति संवेदना दिखाने का समय है. उनकी मौत के कारणों का विश्लेषण करने का अभी समय नहीं है. उन्हें सम्मान देने का वक्त है अभी.

श्रीदेवी को श्रद्धांजलि देने के लिए यहां क्लिक करें

A beautiful girl, a wonderful actress, a lovely human being - Sridevi -has so suddenly been snatched from our midst. What is most needed now is compassion for her 2 young girls deprived of their mother and for her grieving husband. This is not the time to analyze the reasons or belittle her passing away. Let us instead resolve to bestow on her the dignity of death & show her the respect she deserves. We owe it to her.

Advertisement

A post shared by Dream Girl Hema Malini (@dreamgirlhemamalini) on

उनकी बेटी ऐषा ने भी अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर लिखा- श्रीदेवी जी ने अपनी जिंदगी पूरे सम्मान से जी. मेरे ख्याल से ऐसी टैलेंटेड एक्टर और प्राइवेट पर्सन के लिए रिपोर्टिंग करते समय थोड़ी संवेदना रखनी चाहिए. प्लीज उन दो छोटी लड़कियों के बारे में सोचिए जिन्होंने अपनी मां को खो दिया. हम सब उन्हें प्यार करते हैं.  

Sridevi ji lived her life with dignity. I think everyone should be little more sensitive and responsible when they are reporting about a super talented actor and extremely private person like her. Please think about the two little girls who lost their loving mother. We all loved her. Let's not ridicule her.🙏🏼 @sridevi.kapoor

A post shared by Esha Deol (@imeshadeol) on

24 फरवरी को श्रीदेवी ने दुबई में अंतिम सांसे ली. दुबई में श्रीदेवी की मौत के बाद परिजनों को उनका शव पाने के लिए लंबी प्रक्रिया से गुजरना पड़ा. करीब 64 घंटे बाद आखिरकार परिजनों को श्रीदेवी का शव सौंप दिया गया. पार्थिव शरीर रात को साढ़े 10 बजे मुंबई पहुंच जाएगा.

Advertisement
Advertisement