श्रीदेवी के अचानक निधन से कई लोगों को शॉक लगा है. शनिवार रात जैसे ही उनके निधन की खबर आई पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई. बॉलीवुड इंडस्ट्री के कई लोगों ने सोशल मीडिया पर उनके अचानक यूं चले जाने पर हैरानी जताई. श्रीदेवी को अपना आइकन मानने वालीं कंगना रनौत को इस खबर से इतना धक्का लगा कि वो बीमार हो गईं.
कंगना फिलहाल बीकानेर में अपनी आने वाली फिल्म मणिकर्णिका की शूटिंग कर रही हैं. उन्हें रविवार को भी शूट करना था, लेकिन श्रीदेवी के निधन से वो इतनी उदास हुईं कि उन्हें हल्का बुखार आ गया और उन्होंने अपनी शूटिंग से थोड़ी देर के लिए ब्रेक ले लिया. हालांकि एक प्रोफेशनल होने के नाते उन्होंने अपनी शूटिंग पूरी की.
फिल्म के लिए 5 करोड़ तक लेती थीं फीस, जानें- कितना बड़ा साम्राज्य छोड़ गईं श्रीदेवी
पढ़ें, श्रीदेवी की मौत पर सिलेब्स ने कैसे रिएक्ट किया.
I just heard Ma’am Sridevi passed away due to a massive cardiac arrest. I am in shock...cant stop crying...
— sushmita sen (@thesushmitasen) February 24, 2018
Woken up to this tragic news. Absolute shock. Sad. Heartfelt condolences to Boney and their two daughters!
— Rishi Kapoor (@chintskap) February 25, 2018
💔 #sridevi https://t.co/w8ajJen9cb pic.twitter.com/OtzmIUygsi
— Jacqueline Fernandez (@Asli_Jacqueline) February 25, 2018
Our Holi party at Janki Kurir stands cancelled on 2nd March in the wake of Sridevis passing away.
— Azmi Shabana (@AzmiShabana) February 26, 2018
I still remember shooting for a south film and you visited our sets..it was cold,I was freezing and with no hesitation,you just took out your gloves n gave it to me.. I have never bought another pair of gloves and treasure your gloves.Thank You Mam for being so kind to me always pic.twitter.com/wqqGEWUlBs
— Genelia Deshmukh (@geneliad) February 25, 2018
Terrible terrible news.... Am shocked beyond words. SRIDEVI ji No More ... 🙏🏽 RIP
— Riteish Deshmukh (@Riteishd) February 24, 2018
बॉलीवुड की पहली महिला सुपरस्टार कही जाने वालीं श्रीदेवी का शनिवार देर रात दुबई में निधन हो गया. श्रीदेवी का पार्थिव शरीर आज मुंबई लाया जा सकेगा, इसके आसार काफी कम है. दुबई पुलिस के मुताबिक, श्रीदेवी की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ गई है और उसे भारतीय दूतावास को सौंपा जा चुका है. दुबई पुलिस ने अब इस मामले को सरकारी अभियोजन को सौंप दिया है जो आगे की प्रक्रिया को पूरा करेगा.
दर्ज हो सकता है बोनी कपूर का बयान, श्रीदेवी का शव आज भी नहीं पहुंचेगा मुंबई!
इस बीच दुबई की अथॉरिटीज ने भारतीय दूतावास को श्रीदेवी की मौत से जुड़े सभी कागजात सौंप दिए हैं. हालांकि आधिकारिक तौर पर पोस्टमार्टम रिपोर्ट की बात सामने नहीं आई है लेकिन गल्फ न्यूज के हवाले से एक खबर में कहा गया है कि होटल के बाथटब में डूबने से श्रीदेवी की मौत हुई. उनके शरीर में अल्कोहल भी पाया गया है.