अभिनेत्री श्रीदेवी की मौत से जहां बॉलीवुड को भारी क्षति पहुंची है. वहीं, इस दर्दनाक खबर के साथ एक अजब इत्तेफाक ने भी जन्म ले लिया. दरअसल, श्रीदेवी और उनके पति बॉनी कपूर की बड़ी बेटी जाह्नवी कपूर बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं. वो अपनी पहली बॉलीवुड फिल्म धड़क की शूटिंग में व्यस्त हैं. अपनी मां की मौत के वक्त भी जाह्नवी मुंबई में ही थीं. दुर्भाग्यवश आज से 6 साल पहले भी कुछ ऐसा ही दर्द बॉनी कपूर के परिवार को झेलना पड़ा था.
मशहूर प्रोड्यूसर बॉनी कपूर की पहली शादी दिल्ली में जन्मी मोना शौरी से हुई थी. मोना और बॉनी के घर दो बच्चों ने जन्म लिया, जिनमें एक अर्जुन कपूर और दूसरी बेटी अंशुला हैं. पढ़ाई पूरी करने के बाद अर्जुन कपूर ने बॉलीवुड में हाथ आजमाया और हबीब फैसल के साथ अपना डेब्यू इशकजादे फिल्म में किया.
ये फिल्म 11 मई 2012 को रिलीज हुई थी. अपनी पहली फिल्म को लेकर अर्जुन बेहद उत्साहित थे. वो जोर-शोर के साथ इसमें जुटे हुए थे. लेकिन इसी दौरान उनकी मां मोना कपूर का निधन हो गया. 25 मार्च 2012 को महज 48 साल की उम्र में मोना कपूर की मौत हो गई.
हालांकि, इससे पहले ही वो बॉनी कपूर से हो गई थीं. दरअसल, बॉनी कपूर ने 1996 में ही श्रीदेवी के साथ दूसरी शादी कर ली थी. जिसके बाद से ही मोना अपने बच्चों के साथ अलग रहने लगी थीं.
अब श्रीदेवी की मौत की दुखद खबर ऐसे वक्त में आई है, जब उनकी बड़ी बेटी जाह्नवी कपूर इंडस्ट्री में अपना पहला कदम रखने जा रही है. बॉनी और श्रीदेवी की बड़ी बेटी जाह्नवी की पहली फिल्म धड़क इसी साल 6 जुलाई को रिलीज होनी है. खुद श्रीदेवी अपनी बेटी की पहली फिल्म को लेकर काफी उत्साहित थीं. वो सोशल साइट्स पर बेटी की फिल्म का प्रमोशन कर रही थीं.