बॉलीवुड की चांदनी श्रीदेवी ने भले ही दुनिया को अलविदा कह दिया हो. लेकिन उनके फैंस के बीच वो हमेशा यादों में जिंदा रहेंगी. जब से श्रीदेवी की मौत की खबर आई थी तब से ही लोग एक्ट्रेस की फिल्में देखकर उनके साथ जुड़ी यादें ताजा कर रहे हैं.
श्रीदेवी की अस्थियां रामेश्वरम में विसर्जित, बेटियों के साथ दिखे बोनी कपूर
हाल ही में प्रियंका चोपड़ा ने भी सोशल मीडिया लिखा था कि मैं उनकी तमाम फिल्में और तस्वीरें देख रहीं हूं. श्रीदेवी जी की मौत की खबर पर यकीन कर पाना मुश्किल है. ऐसा ही हाल फैंस का है. हाल ही में श्रीदेवी के फैंस ने its_me_jahan इंस्टा पेज पर एक वीडियो शेयर किया है. ये वीडियो कब शेयर हुआ इसकी जानकारी नहीं दी गई है. लेकिन इस ग्लैमर्स वीडियो शूट में श्रीदेवी की खूबसूरती साफ नजर आ रही है.
वीडियो में श्रीदेवी ने ब्लैक और वाइट ड्रेस पहनी है. इस इंस्टाग्राम के पेज पर सलमान खान के शो दस का दम में बोनी कपूर के साथ श्रीदेवी का वीडियो भी शेयर किया गया है. जहां बैकग्राउंड में फेमस चांदनी गाना प्ले हो रहा है.
बता दें 24 फरवरी को श्रीदेवी का दुबई में निधन हो गया था. मेडिकल रिपोर्ट के मुताबिक उनकी मौत बाथटब में डूबने से हुई थी.
ऑस्कर अवॉर्ड समारोह में श्रीदेवी को किया याद
श्रीदेवी की फैन फॉलोइंग देश के साथ विदेश में भी है. उन्हें कैलिफोर्निया के डोल्बी थिएटर में आयोजित हुए 90वां ऑस्कर अवॉर्ड समारोह में श्रद्धांजलि दी गई. इस आयोजन में हॉलीवुड के दिग्गज मौजूद हैं. इस बीच जो स्टार्स बीते साल दुनिया को अलविदा कह गए, उनको मशहूर गायक एडी वेडर ने श्रद्धांजलि दी.