scorecardresearch
 

श्रीदेवी का पुराना वीडियो वायरल, जाह्नवी की उतार रहीं नकल

श्रीदेवी का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो अपनी बड़ी बेटी जाह्नवी की नकल उतारते नजर आ रही हैं. वीडियो कुछ साल पुराना है और उस समय जाह्नवी को अच्छे से हिंदी बोलने भी नहीं आता था.

Advertisement
X
श्रीदेवी, जाह्नवी कपूर
श्रीदेवी, जाह्नवी कपूर

Advertisement

श्रीदेवी का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो अपनी बड़ी बेटी जाह्नवी की नकल उतारते नजर आ रही हैं. वीडियो कुछ साल पुराना है और उस समय जाह्नवी की हिंदी भी अच्छी नहीं थी.

कुछ सालों पहले एक इवेंट में श्रीदेवी और जाह्नवी मौजूद थीं. एक रिपोर्टर ने जाह्नवी से एक सवाल पूछा और हिंदी में जवाब देने के लिए कहा. जाह्नवी टूटी-फूटी हिंदी में कहने लगीं- मुझे पता नहीं है, मैं अभी स्कूल में पढ़ाई कर रही हूं.

घर में शादी, सोनम के लिए श्रीदेवी के गाने पर डांस करेंगी जाह्नवी!

तभी श्रीदेवी कहती हैं कि जाह्नवी से हिंदी में जवाब देने के लिए मत कहिए. उसके बाद श्रीदेवी नकल उतार कर बताती हैं कि जाह्नवी कैसी हिंदी बोलती हैं. इसके बाद सब हंसने लगते हैं.

Advertisement

🥀💔 #Bebobolly . . . .

A post shared by Bebo Bollywood🌸 (@bebobolly) on

एक समय अच्छी हिंदी ना बोल पाने वाली जाह्नवी अब 'धड़क' से हिंदी फिल्मों में डेब्यू कर रही हैं. ये मराठी फिल्म 'सैराट' का हिंदी रीमेक है. उनके ओपोजिट ईशान खट्टर काम कर रहे हैं. फिल्म 20 जुलाई को रिलीज होगी.

Advertisement
Advertisement