scorecardresearch
 

क्या श्रीदेवी ने ऐसे मनाया था आख़िरी जन्मदिन? वायरल हो रहा वीडियो

श्रीदेवी ने ऐश्वर्या, रेखा संग मनाया था प‍िछले साल जन्मद‍िन, बर्थडे पार्टी का वीड‍ियो हुआ वायरल.

Advertisement
X
श्रीदेवी के जन्मद‍िन पार्टी में पहुंचे सेलेब्स
श्रीदेवी के जन्मद‍िन पार्टी में पहुंचे सेलेब्स

Advertisement

बॉलीवुड की बेहतरीन अदाकारा श्रीदेवी का जन्म 13 अगस्त को हुआ था. इसी साल साल दुबई के एक होटल में हादसे के दौरान श्रीदेवी की मौत हो गई थी. जन्मद‍िन के मौके पर एक्ट्रेस से जुड़ी यादों के बहाने फैंस श्रीदेवी को याद कर रहे हैं. सोशल मीडिया में एक वीड‍ियो तेजी से वायरल हो रहा है. कहा जा रहा है कि ये श्रीदेवी के आख़िरी बर्थडे सेल‍िब्रेशन का वीडियो है.

पिछले साल के इस वीडियो में एक्ट्रेस श्रीदेवी, ऐश्वर्या राय, रेखा, रानी मुखर्जी, शबाना आजमी, मनीष मल्होत्रा संग अपना जन्मद‍िन मनाते दिख रही हैं.श्रीदेवी के प्रशंसक इस वीडियो को सोशल मीडिया में साझा कर रहे हैं.

श्रीदेवी के बर्थडे पर जाह्नवी ने शेयर की स्पेशल फैमिली PHOTO

Last Year Today ✨🌷🙏💗 Happy Birthday #sriji🎉🙏 _ #Repost @jiteshpillaai • • • • • #throwback memories of our last birthday party for beloved #Sridevi which manish hosted at his house. It’s still refuses to sink in. _ #happybirthday #srideviji #happybirthdaylouis #sridevi #harrystyles #sridevikapoor #onedirection #happybirthdaytome #ripsridevi # #happybirthdaymom #happybirthdaytous #arjunkapoor #happybirthdaybaby #zaynmalik #ripsrideviji #happybirthdaysister #anilkapoor #happybirthdaymommy #happybirthdayjesus #sridevijirip #happybirthdaydad #sridevirip #happybirthdayniall #sridevibkapoor #happybirthdaymylove @bruceleet

Advertisement

A post shared by Vipul j Vashhi (@vipuljvashi) on

Last year at home all of us celebrating her birthday....an unforgettable memory for me ..... #love ♥️

A post shared by Manish Malhotra (@manishmalhotra05) on

#Repost @jiteshpillaai with @get_repost ・・・ #throwback memories of our last birthday party for beloved #Sridevi which manish hosted at his house. It’s still refuses to sink in.

A post shared by BOLLYHOLICS (@bollyholics__) on

वायरल वीड‍ियो में श्रीदेवी के लिए मौजूद सेलेब्स बर्थडे सॉन्ग भी गा रहे हैं. श्रीदेवी के जन्मद‍िन पर हर साल ग्रैंड पार्टी का आयोजन होता रहा है. इस बार उनकी बेटी जाह्नवी ने मां-पापा के साथ बचपन की तस्वीर शेयर करके जन्मद‍िन की बधाई दी है.श्रीदेवी, फिल्म निर्माता बोनी कपूर की दूसरी पत्नी थीं. बोनी से शादी के बाद श्रीदेवी ने एक्टिंग छोड़ दिया था.

हालांकि बाद में उन्होंने बॉलीवुड कमबैक किया और 'इंग्लिश विंग्लिश' 'मॉम' जैसी फिल्मों में उल्लेखनीय भूमिकाएं निभाई. इस साल फरवरी में श्रीदेवी एक रिश्तेदार की शादी के लिए दुबई गई थीं. होटल के बाथरूम में उनकी मौत हो गई थी. श्रीदेवी की असमय मौत से उनके प्रशंसकों में मायूसी छा गई थी.

Advertisement

A post shared by Janhvi Kapoor (@janhvikapoor) on

Advertisement
Advertisement