scorecardresearch
 

दुबई वेडिंग में अनिल कपूर संग श्रीदेवी का आखिरी डांस, Video वायरल

 एक्ट्रेस श्रीदेवी का भांजे माहित मारवाह की शादी के 4 दिन बाद दुबई में निधन हो गया. भांजे की शादी में श्रीदेवी का अनिल कपूर संग डांस का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

Advertisement
X
श्रीदेवी और अनिल कपूर
श्रीदेवी और अनिल कपूर

Advertisement

बॉलीवुड की दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी का भांजे माहित मारवाह की शादी के 4 दिन बाद दुबई में निधन हो गया. दुबई से उनके पार्थिव शरीर को भारत लाने की कानूनी प्रक्रियाएं चल रही हैं. उम्मीद की जा रही है कि आज उनका पार्थिव शरीर देश लाया जा सकेगा. इस बीच भांजे मोहित की शादी में श्रीदेवी का अनिल कपूर संग डांस का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

श्रीदेवी को श्रद्धांजलि देने के लिए यहां क्लिक करें

दुबई में शादी के जश्न में डूबे ये दोनों एक्टर अपने हिंट नंबर्स पर नहीं बल्कि जैकलीन फर्नांडीज के सॉन्ग 'चिटियां कलाइयां' पर डांस करते दिख रहे हैं. यह अनिल कपूर के साथ श्रीदेवी का आखिरी डांस वीडियो है. भांजे की शादी के जश्न में डूबे अनिल कपूर को उस वक्त अंदाजा भी नहीं होगा कि ये उनका श्रीदेवी के साथ आखिरी डांस होगा.

Advertisement

#SRIDEVI AND #ANILKAPOOR DANCING AT WEDDING..😔🙏🙏

A post shared by Nishant Singh (@nishantsingh2580) on

श्रीदेवी के पार्थिव शरीर को देश लाने पर जारी है सस्पेंस, कागजी कार्रवाई में फंसा मामला

बता दें, अनिल कपूर श्रीदेवी के पति बोनी कपूर के छोटे भाई हैं. अनिल और श्रीदेवी ने साथ में कई हिट फिल्मों में काम किया है. दोनों की जोड़ी सिल्वर स्क्रीन पर काफी पंसद की जाती थी. उन्होंने 12 फिल्मों में साथ काम किया है. अक्सर दोनों को फैमिली फंक्शन में साथ देखा जाता था.

इससे पहले फैमिली फंक्शन में श्रीदेवी के पति बोनी कपूर संग डांस का वीडियो वायरल हुआ था. 20 फरवरी को हुई शादी में महज चार दिन पहले किसी ने नहीं सोचा होगा कि लेजेंडरी एक्ट्रेस का फैमिली के साथ आखिरी डांस होगा. इसके अलावा इस शादी का एक और वीडियो सामने आया था जिसमें श्रीदेवी फ्लाइंग किस करते हुए नजर आ रही थीं.

A post shared by KhabriBhai (@khabribhai) on

क्यों श्रीदेवी को कहा जाता था लेडी अमिताभ, ये हैं वो 3 बड़ी वजहें

बता दें, एक्ट्रेस के मौत की खबर से फिल्म जगत सदमें में है. सोशल मीडिया पर सेलेब्स और फैंस अपनी चहेती एक्ट्रेस के निधन पर शोक व्यक्त कर रहे हैं. श्रीदेवी की सोशल मीडिया पर कई अनदेखी तस्वीरें ट्रेंड हो रही हैं. जिसमें उनके बचपन की कई तस्वीरें शामिल हैं.

Advertisement

Advertisement
Advertisement