scorecardresearch
 

इस साल मदर्स डे पर चीन में रिलीज होगी श्रीदेवी की आखिरी फिल्म

देश की पहली फीमेल सुपरस्टार श्रीदेवी का पिछले साल फरवरी में निधन हो गया था. उनकी आखिरी फिल्म मॉम थी जिसमें उनकी अदाकारी को खासा प्रशंसा मिली थी.

Advertisement
X
श्रीदेवी
श्रीदेवी

Advertisement

देश की पहली फीमेल सुपरस्टार श्रीदेवी का पिछले साल फरवरी में निधन हो गया था. उनकी आखिरी फिल्म मॉम थी जिसमें उनकी अदाकारी को खासा प्रशंसा मिली थी. बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने जबरदस्त कमाई की थी. इसके लिए उन्हें नेशनल अवॉर्ड से भी नवाजा गया था. अब उनकी इस आखिरी फिल्म को मदर्स डे पर चीन में रिलीज किया जाएगा.

जी स्टूडियो की हेड विभा चोपड़ा ने बताया- ''हम एक स्पेशल डेट पर मॉम को चीन में रिलीज करने के लिए का प्लान कर रहे थे जिससे फिल्म के अच्छे प्रदर्शन करने की संभावना बने. सभी मांताओं को श्रृद्धांजलि देने के लिए हमने चीन में इसे 10 मई को रिलीज करने का फैसला लिया है.''

डायरेक्टर रवि उदयावर के निर्देशन में बनी फिल्म में श्रीदेवी ने एक स्कूल टीचर का किरदार निभाया था. फिल्म में दिखाया गया था कि श्रीदेवी की बेटी के साथ कुछ लोग मिलकर दुष्कर्म कर देते हैं. इसके बाद वह बेटी को न्याय दिलाने के लिए काफी संघर्ष करती हैं. फिल्म में सजल अली ने उनकी बेटी का किरदार निभाया था. इसमें श्रीदेवी के अलावा नवाजुद्दीन सिद्दीकी, अक्षय खन्ना, अदनान सिद्दीकी ने अहम रोल प्ले किया था.

Advertisement

View this post on Instagram

❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️

A post shared by Sridevi Kapoor (@sridevi.kapoor) on

View this post on Instagram

❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️

A post shared by Sridevi Kapoor (@sridevi.kapoor) on

View this post on Instagram

Wearing my favourite @manishmalhotra05 Jewellery by @gemsjewelspalace

A post shared by Sridevi Kapoor (@sridevi.kapoor) on

बता दें कि इससे पहले मॉम को पोलैंड, रसिया, यूके, यूएस, सिंगापुर और चेक रिपब्लिक में रिलीज किया जा चुका है. श्रीदेवी ने इंग्लिश विंग्लिश के रिलीज होने के 5 साल बाद मॉम फिल्म में काम किया था. गौरतलब है कि फिल्म को पहले चीन में 22 मार्च को रिलीज किया जाना था लेकिन बाद में इसे मदर्स डे पर रिलीज करने का फैसला लिया गया.

गौरतलब है श्रीदेवी की पहली बरसी पर कपूर फैमिली ने चेन्नई में एक विषेश पूजा का आयोजन भी किया था. उस दौरान सोनम कपूर, जाह्नवी कपूर और अनिल कपूर ने एक्ट्रेस को याद किया और उनके साथ बिताए गए पलों की यादें साझा की थीं.

Advertisement
Advertisement