श्रीदेवी के निधन के बाद से उनके द्वारा की गई तमाम आखिरी चीजें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. चाहे वह आखिरी डांस, आखिरी तस्वीर हो या आखिरी फिल्म. अब एक्ट्रेस का आखिरी एड इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. यह विज्ञापन उन्होंने इंडियन ब्रान्ड चिंग्स के लिए किया था.
श्रीदेवी को श्रद्धांजलि देने के लिए यहां क्लिक करें
बता दें, वह चिंग्स की ब्रान्ड एंबेसडर थीं. उन्होंने इस कंपनी के लिए एक TVC शूट किया था. जो कि उनके निधन के बाद से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. इसमें श्रीदेवी एक कूल मॉम के रोल में नजर आई थीं. वह ब्रिटिश इंडियन रैपर और हिप हॉप सिंगर हार्ड कौर के ट्यून्स पर थिरकती दिखी थीं.
Advertisement
दुबई वेडिंग में अनिल कपूर संग श्रीदेवी का आखिरी डांस, Video वायरल
आज आएगा श्रीदेवी का पार्थिव शरीर?
श्रीदेवी की 54 साल की उम्र में दुबई में निधन हुआ. 24 फरवरी को श्रीदेवी की मौत होटल के कमरे के बाथटब में डूबने के कारण हुई. तीन दिन बीत जाने के बावजूद अभी तक परिवार को श्रीदेवी का पार्थिव शरीर नहीं मिला है. उनका पार्थिव शरीर भारत आने पर अभी भी सस्पेंस बरकरार है. अभी दुबई में कागजी कार्रवाई के कारण देरी हो रही है. उनके पार्थिव शरीर पर आज लेप लगाने का काम हो सकता है. हालांकि, अभी भी श्रीदेवी की मौत की जांच जारी ही है.
पुलिस और डॉक्टर्स के बाद अब ये मामला दुबई पब्लिक प्रॉसिक्यूशन (सरकारी वकील) के हाथ में है. उन्हीं की जांच पूरी होने के बाद पार्थिव शरीर को भारत लाने की मंजूरी दी जाएगी.
हो सकती है 2-3 दिन की देरी- नवदीप सूरी
यूएई में भारतीय राजदूत नवदीप सूरी ने बताया है कि पुलिस ने श्रीदेवी की पोस्टमार्टम रिपोर्ट हमें सौंप दी है. लेकिन अब भी 2-3 विभागों से दस्तावेजों को गुजरना है, उन्होंने कहा कि प्रक्रिया में किसी तरह की कोई देरी नहीं की जा रही है. दुबई में ऐसे मामलों में 2 से 3 दिन का वक्त लगता है.
आज आएगा श्रीदेवी का पार्थिव शरीर? सरकारी वकील की जांच के बाद मिलेगी मंजूरी
शादी के बाद लौट आए थे बोनी
श्रीदेवी पति बोनी कपूर और बेटी खुशी के साथ 18 फरवरी को दुबई के लिए निकली थीं. इसके बाद पूरे परिवार ने मोहित मारवाह के शादी समारोह में हिस्सा लिया. 20 फरवरी को शादी में शामिल होने के बाद बोनी कपूर बेटी खुशी के साथ 21 फरवरी को मुंबई लौट आए थे. बताया जा रहा है कि इसके बाद वो फिर शनिवार को श्रीदेवी की मौत से पहले उनके पास होटल जुमैरा पहुंचे थे.