श्रीदेवी-बोनी कपूर की लव स्टोरी किसी फिल्म की कहानी से कम नहीं है. दोनों को शूटिंग सेट पर प्यार हुआ और जमाने की परवाह किए बिना दोनों ने शादी की. श्रीदेवी संग अपनी यादगार लव स्टोरी पर बोनी कपूर कई बार चर्चा कर चुके हैं. उन्होंने बताया, मेरी और श्री की लवस्टोरी खुली किताब की तरह हैं. जब श्रीदेवी की मौत हुई तब बोनी कपूर उनके साथ दुबई में थे. लेकिन हादसे में श्रीदेवी की जान चली गई. बोनी कपूर इस सदमे से अब तक नहीं उभर सके हैं.
श्रीदेवी के बारे में बात करते हुए आज भी बोनी कपूर की आंखों नम हो जाती हैं. श्रीदेवी की पहली बरसी पर बोनी कपूर का शेयर किया हुआ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. श्रीदेवी की आखिरी चुनिंदा तस्वीरों से सजा ये वीडियो दुबई में आयोजित फैमिली फंक्शन का है.
Today would have been our 22nd wedding anniversary. Jaan... My wife, my soulmate, the epitome of love, grace , warmth and laughter lives within me forever... pic.twitter.com/0XWhFIvOvz
— SRIDEVI BONEY KAPOOR (@SrideviBKapoor) June 2, 2018
श्रीदेवी मोहित मारवाह की शादी में परिवार संग दुबई गई थीं. इस वीडियो को बीते साल शेयर किया था. इसमें परिवार संग मिलते हुए, खुशी से झूमते हुए श्रीदेवी की कभी न भुला पाने वाली यादें हैं. श्रीदेवी के अकाउंट से शेयर की गईं कई तस्वीरें भी वायरल हो रही हैं. इनमें वो अपनी छोटी बेटी खुशी कपूर संग नजर आ रही हैं.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
View this post on Instagram
बता दें श्रीदेवी की बरसी पर 14 फरवरी को कपूर परिवार ने पूजा का आयोजन चेन्नई में किया था. इस पूजा में अनिल कपूर, सुनीता कपूर समेत परिवार के करीबी लोग नजर आए थे.