scorecardresearch
 

श्रीदेवी की जिंदगी कभी नहीं रही खुली किताब, अब मौत पर भी रहस्य और सवाल

जिंदगी की चालबाजी के चलते चांदनी पर अमावस की छाया पड़ गई. बॉलीवुड में जीते जी मिथक बन जाने वाली श्रीदेवी अब किस्से कहानियों में समा गईं. बोनी कपूर के साथ शादी रचाने के बाद से श्रीदेवी की दुनिया उन्हीं के इर्द गिर्द सिमट गई थी.

Advertisement
X
श्रीदेवी को फैंस की श्रद्धांजलि
श्रीदेवी को फैंस की श्रद्धांजलि

Advertisement

पांच दशक के भारतीय सिनेमा का इतिहास अपने भीतर समेटे श्रीदेवी ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया. एक शादी समारोह में वो दुबई गई थीं, दुबई से श्रीदेवी नहीं आईं, उनके निधन की खबर आ गई. अब मुंबई में लाखों प्रशंसक अपनी पसंदीदा अभिनेत्री के अंतिम दर्शन के इंतजार में है.

श्रीदेवी ने 80 और 90 के दशक में बॉलीवुड पर राज किया. तमाम स्टार, सुपरस्टार के ऊपर थीं श्रीदेवी. लेकिन शादी के बाद उन्होंने बॉलीवुड से पूरी तरह किनारा कर लिया. बोनी कपूर ही उनके लिए सब कुछ हो गए. अब श्रीदेवी की मौत के बाद उनके दोस्त, अब सिर्फ उनकी यादें ही बाकी रह गई हैं.

जिंदगी की चालबाजी के चलते चांदनी पर अमावस की छाया पड़ गई. बॉलीवुड में जीते जी मिथक बन जाने वाली श्रीदेवी अब किस्से कहानियों में समा गईं. बोनी कपूर के साथ शादी रचाने के बाद से उनकी दुनिया उन्हीं के इर्द गिर्द सिमट गई थी.

Advertisement

श्रीदेवी के पारिवारिक दोस्तों का दिल डूब रहा है. उन सवालों पर मन बोझिल हो रहा है, जो बोनी कपूर पर उठ रहे हैं कि आखिर श्रीदेवी को दुबई छोड़कर वो लखनऊ क्यों आ गए. दो दिनों से बॉलीवुड में सिर्फ श्रीदेवी की ही चर्चा है. बॉलीवुड ही क्यों देश में फिलहाल श्रीदेवी की मौत ही सबसे बड़ी घटना मालूम होती है. मीडिया भी उनकी मौत के बाद लगातार इसी मुद्दे पर बना हुआ है.

अब बस याद है बाकी

श्रीदेवी के पुराने साथी और फिल्म निर्माता प्रकाश जाजू को भी श्रीदेवी का इस तरह से दुनिया को अलविदा कहना खल रहा है. जाजू के साथ श्रीदेवी ने 90 के दशक में एक कंपनी भी खोली थी. श्रीदेवी ने बॉलीवुड में कामयाबी का इतिहास रचा है, अब बॉलीवुड श्रीदेवी के होने और उनके न होने का आकलन कर रहा है. भरे मन से उन्हें याद कर रहा है.

श्रीदेवी तो जमाने के दिलों पर बिजलियां गिराने आई थीं. सिल्वर स्क्रीन पर उन्होंने जमाने को अपना दीवाना बनाया, लेकिन उनकी जिंदगी कभी खुली किताब नहीं रही और मौत भी आई तो रहस्य और सवालों के साथ आई.

दुबई के एक होटल में बाथटब में डूबकर श्रीदेवी की मौत हो गई साथ ही उनके शरीर में अल्कोहल की मात्रा भी पाई गई है.

Advertisement

मौत से उठे सवाल

सवाल यही है कि क्या श्रीदेवी इतने नशे में थीं कि वो खुद को संभाल भी नहीं पाईं. श्रीदेवी को दिल का दौरा पड़ा भी था या नहीं. क्या उन्हें मौत के मुंह से बचाया जा सकता था. ऐसी ही कई सवालों के जवाबों की तलाश में दुबई पुलिस भी उनकी मौत की कड़ियों को जोड़कर इस हाई प्रोफाइल मामले की जांच में जुटी है.

शरीर में शराब का राज?

दुबई पुलिस ये भी जांच कर रही है कि श्रीदेवी के शरीर में अल्कोहल कैसे पहुंचा? उन्होंने खुद इसका शराब पी थी फिर किसी ने साजिश के तहत उन्हें शराब पिलाई. इसी के साथ पुलिस ये भी जांच कर रही है कि आखिर बाथटब इतना लबालब कैसे भरा हुआ था कि इसमें डूबकर किसी की मौत हो जाए.

कॉल डिटेल की जांच

दुबई पुलिस श्रीदेवी के आखिरी 48 घंटे और उनमें से भी आखिरी 24 घंटे की कॉल डिटेल्स खंगाल रही है. सूत्रों के मुताबिक कॉ़ल डिटेल बताते हैं कि एक खास नंबर से सबसे ज्यादा कॉल आए थे. पुलिस उसी नंबर को जीरो इन  कर उस नंबर की जांच कर रही है, ताकि आखिरी घंटों की कहानी का सच पता चल सके.इस बीच खबर यह भी है कि श्रीदेवी का शव मंगलवार तक मुंबई लाया जा सकेगा.

Advertisement

दुबई में अभी श्रीदेवी के पार्थिव शरीर को भारत लाने की प्रक्रियाएं चल रही हैं. यहां मुंबई में उनके लाखों चाहने वाले भरी आंखों से उनके अंतिम दर्शनों का इंतजार कर रहे हैं. श्रीदेवी का पार्थिव शरीर जब मुंबई आएगा तो उसे उनकी इच्छा के मुताबिक उनके भाग्य बंगले में अंतिम दर्शनों के लिए रखा जाएगा.

इस बंगले को श्रीदेवी के पसंदीदा सफेद रंग के फूलों से सजाया जा रहा है. श्रीदेवी के चाहने वाले शोक में डूबे हुए हैं, सबको अब श्रीदेवी के पार्थिव शरीर के आने और उनके अंतिम दर्शनों का इंतजार है.

Advertisement
Advertisement