scorecardresearch
 

आज शाम होगा श्रीदेवी का अंतिम संस्कार, रजनीकांत पहुंचे मुंबई

श्रीदेवी का रविवार को हार्ट अटैक से निधन हो गया. वे 54 साल की थी. कुछ औपचारिकताएं पूरी करने के बाद उनका शव कुछ समय में मुंबई पहुंचेगा.

Advertisement
X
मुंबई एयरपोर्ट पर रजनीकांत
मुंबई एयरपोर्ट पर रजनीकांत

Advertisement

श्रीदेवी का रविवार को हार्ट अटैक से निधन हो गया. वे 54 साल की थी. कुछ औपचारिकताएं पूरी करने के बाद उनका शव कुछ समय में मुंबई पहुंचेगा. भारतीय दूतावास का एक अफसर सुबह से ही श्रीदेवी के परिवार के साथ मौजूद है. अंत‍िम संस्कार सोमवार की शाम को होगा. इसमें रजनीकांत सहित कई सितारे शामिल होंगे. रजनीकांत मुंबई पहुंच चुके हैं. जानिए बड़े अपडेट्स- 

1. श्रीदेवी के पति समेत परिवार के सारे लोग इस वक्त दुबई में मौजूद हैं. आज तक को मिली जानकारी के मुताबिक, प्राइवेट जेट से पार्थ‍िव शरीर मुंबई लाया जाएगा. रिपोर्ट्स की मानें तो दोपहर करीब 1 बजे उन्हें लेने मुंबई से जेट रवाना हो हुआ था.

2. दुबई के स्थानीय मीडिया हाउस खलीज टाइम्स के अनुसार 'फॉरेंसिक जांच के बाद पार्थि‍व शरीर परिजनों को सौंपा जाना अभी बाकी है. इसमें देरी हो रही है, क्योंकि रविवार को छुट्टी का दिन था और दुबई के समयानुसार ऑफिस के कामकाज के घंटे खत्म हो चुके हैं. मुख्य डॉक्टर अस्पताल से जा चुके हैं, लेकिन बाकी डॉक्टर्स की टीम काम कर रही है.

Advertisement

3. पोस्टमार्टम की प्र‍क्र‍िया पूरी हो चुकी है, लेकिन इसकी रिपोर्ट आना अभी बाकी है. पार्थ‍िव देह सोमवार को पार्थ‍िव शरीर भारत आ सकेगा. श्रीदेवी का अंत‍िम संस्कार सोमवार की शाम को हो होगा.

4. फॉरेंस‍िक डिपार्टमेंट में मौजूद दुबई में रहने वाले लीगल प्र‍िजेंटेटिव साजिद वलियाथ ने कहा, मैं अपने दुख शब्दों में प्रकट नहीं कर सकता. ये श्रीदेवी के हर फैन के ल‍िए बुरी खबर है. ऐसी घड़ी मैं हम श्रीदेवी के परिजनों के साथ खड़े हैं.

5. इससे पहले दुबई में श्रीदेवी के परिजनों को डेथ सर्टिफिकेट देकर, पासपोर्ट और इमिग्रेशन से जुड़ी औपचारिकताएं पूरी की जाएगी. रविवार देर रात तक श्रीदेवी का पार्थ‍िव शरीर मुंबई पहुंचेगा. श्रीदेवी का अंत‍िम संस्कार सोमवार की शाम को होगा.

6. रात 11 बजे श्रीदेवी की मौत इमिरेट्स टॉवर में बाथरूम में बेहोश होने के बाद हुई. इसके बाद तुरंत श्रीदेवी को रशीद हॉस्पिटल में ले जाया गया. जहां उन्हें डॉक्टर्स ने मृत घोषि‍त कर दिया.

7. श्रीदेवी एक्टर मोहित मारवाह की शादी में शामिल होने परिवार संग दुबई गई थीं. वे शादी के हर समारोह में शामिल हुईं. लेकिन उनके लगातार थकान हो रही थी. मोहित मारवाह की पत्नी टीना अंबानी की भतीजी (बहन की बेटी) हैं.

8. दुबई में श्रीदेवी को हार्ट अटैक आने की खबर सुनते ही दुबई में मौजूद उनके प्रशंसक अस्पताल के बाहर जमा हो गए. उनके निधन की खबर सुनकर शोक की लहर दौड़ गई.

Advertisement

9. जानकारी के मुताबिक सोमवार को श्रीदेवी का अंतिम संस्कार होगा. अंतिम संस्कार जुहू के पवन हंस मुक्त‍िधाम में किया जाएगा. इससे पहले श्रीदेवी के पार्थ‍िव शरीर को अंतिम दर्शन के ल‍िए रखा जाएगा.

LIVE: श्रीदेवी के घर के बाहर उमड़े फैंस, दुबई से दोपहर तक आ सकता है पार्थिव शरीर

10. संजय कपूर ने खलीज टाइम्स को बताया, जब श्रीदेवी की मौत हुई तब वह होटल के कमरे में ही थीं. हम सब सकते में हैं, उन्हें कभी भी दिल से जुड़ी कोई बीमारी नहीं हुई थी.'

11. कुछ रिपोर्ट्स के मुताबि‍क, एक्ट्रेस को जब हार्ट अटैक आया तब वह हॉटल के रूम में अकेली ही थीं.उनके साथ पति बोनी कपूर, बेटी जाह्नवी या खुशी नहीं थीं.

पति को किस, बेटी संग सेल्फी... श्रीदेवी की फेवरेट आखिरी 22 तस्वीरें

12. मुंबई में श्रीदेवी के घर के बाहर बॉलीवुड सेले‍ब्रिटीज और उनके प्रशंसकों का जमावड़ा लगा है.

Advertisement
Advertisement