scorecardresearch
 

ये जयललिता हैं और तस्वीर में साथ हैं...

जयललिता को एक बॉलीवुड एक्ट्रेस ने खास तरीके से श्रद्धांजलि दी है. उन्होंने जयललिता के साथ अपने बचपन की ये तस्वीर शेयर की है.

Advertisement
X
एक धार्मिक फिल्म में जयललिता और श्रीदेवी
एक धार्मिक फिल्म में जयललिता और श्रीदेवी

Advertisement

जयललिता के निधन से उनको 'अम्मा' मानने वालों का दिल तो टूटा ही है. साथ ही वो लोग भी बेहद दुखी हैं जो जयललिता के फिल्मी सफर में उनके साथी रहे हैं.

देखें जयल‍लिता का फिल्मों से लेकर राजनीति तक का सफर

अपना दुख कई लोग ट्वीट करके जता चुके हैं. लेकिन इसी बीच एक एक्ट्रेस ने जो ट्वीट किया है, वह दिल को छूने वाला है. उन्होंने पुरानी धार्मिक फिल्म की एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वह देवी बनीं जयललिता की गोद में बैठी हैं. इस फिल्म को बाद में हिंदी में डब भी किया गया था.

जानें जयलल‍िता के बारे में ये दिलचस्प बातें...

जी ये तस्वीर श्रीदेवी ने शेयर की है और यह तब की है, जब वह चाइल्ड आर्टिस्ट थीं. वाकई दो बेटियों की मां बन चुकीं श्रीदेवी का यह ट्वीट उनके और जयललिता के फैन्स के दिल को छू गया है.

Advertisement

Advertisement
Advertisement