जयललिता के निधन से उनको 'अम्मा' मानने वालों का दिल तो टूटा ही है. साथ ही वो लोग
भी बेहद दुखी हैं जो जयललिता के फिल्मी सफर में उनके साथी रहे हैं.
देखें जयललिता का फिल्मों से लेकर राजनीति तक का सफर
अपना दुख कई लोग ट्वीट करके जता चुके हैं. लेकिन इसी बीच एक एक्ट्रेस ने जो ट्वीट
किया है, वह दिल को छूने वाला है. उन्होंने पुरानी धार्मिक फिल्म की एक तस्वीर शेयर की है
जिसमें वह देवी बनीं जयललिता की गोद में बैठी हैं. इस फिल्म को बाद में हिंदी में डब भी
किया गया था.
जानें जयललिता के बारे में ये दिलचस्प बातें...
The most articulate dignified,cultured & caring lady, lucky to have worked with her. I Along with millions of our people will miss her. pic.twitter.com/ol49dfkyhw
— SRIDEVI BONEY KAPOOR (@SrideviBKapoor) December 7, 2016
जी ये तस्वीर श्रीदेवी ने शेयर की है और यह तब की है, जब वह चाइल्ड आर्टिस्ट थीं. वाकई दो बेटियों की मां बन चुकीं श्रीदेवी का यह ट्वीट उनके और जयललिता के फैन्स के दिल को छू गया है.