scorecardresearch
 

कल चेन्नई में श्रीदेवी के लिए रखी जाएगी प्रार्थना सभा

दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी का दक्ष‍िण भारत से बचपन का नाता था. उनके असमय निधन की खबर सुनकर समूचे दक्ष‍िण भारत में शोक की लहर दौड़ गई थी. 28 फरवरी को श्रीदेवी के अंतिम दर्शन के लिए 40 बसों से उनके दक्ष‍िण भारतीय प्रशंसक आए थे.

Advertisement
X
दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी
दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी

Advertisement

दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी का दक्ष‍िण भारत से बचपन का नाता था. उनके असमय निधन की खबर सुनकर समूचे दक्ष‍िण भारत में शोक की लहर दौड़ गई थी. 28 फरवरी को श्रीदेवी के अंतिम दर्शन के लिए 40 बसों से उनके दक्ष‍िण भारतीय प्रशंसक आए थे.

इसी सबको देखते हुए श्रीदेवी के लिए एक प्रार्थना सभा चेन्नई में रखी गई है. ये रविवार यानी 11 मार्च को चेन्नई के क्राउन प्लाजा चेन्नई एडयार पार्क में रखी गई है. श्रीदेवी को 6 से 7.30 बजे के बीच में श्रद्धांजलि दी जाएगी. इस दौरान फिल्म जगत की कई हस्त‍ियां शिरकत करेंगी.

विदेश मंत्रालय ने कहा- श्रीदेवी की मौत में कुछ भी संदिग्ध नहीं

श्रीदेवी ने बॉलीवुड में आने से पहले दक्ष‍िण भारतीय भाषाओं की फिल्में की थी. उनका कामकाज उनकी मां देखती थीं. श्रीदेवी ने बाद में बॉलीवुड फिल्मों में करियर शुरू किया और काफी लोकप्रियता पाई.

Advertisement

विदेश मंत्रालय ने कहा- श्रीदेवी की मौत में कुछ भी संदिग्ध नहीं

बता दें कि अपने भांजे मोहित मारवाह की शादी में शामिल होने श्रीदेवी दुबई गई थीं. ये शादी 20 फरवरी को थी, जिसे अटेंड करने के बाद बोनी कपूर और खुशी वापस देश लौट आए. लेकिन श्रीदेवी परिवार के साथ वापस नहीं लौटीं. खबरों के मुताबिक, श्रीदेवी जाह्नवी के लिए शॉपिंग करने रुक गईं थी. लेकिन 24 फरवरी की रात बाथटब में डूबने से उनकी मौत हो गई. 28 फरवरी को श्रीदेवी का मुंबई में अंतिम संस्कार किया गया.

Advertisement
Advertisement