scorecardresearch
 

25 साल बाद साथ नजर आएंगे संजय दत्त और श्रीदेवी

संजय दत्त और श्रीदेवी की जोड़ी एक बार फिर वापसी कर रही है. पूरे 25 साल बाद साथ नजर आएंगे ये सितारे तो जानें कौन सी है ये खास फिल्म...

Advertisement
X
sridevi
sridevi

Advertisement

90 के दशक के सुपर स्टार्स का जलवा आज भी बरकरार है तभी तो निर्देशक अभिषेक वर्मन ने अपनी अगली फिल्म के लिये संजय दत्त और श्रीदेवी को चुना है.

ये दोनों पिछली बार 1993 की थ्रिलर "गुमराह" में साथ दिखे थे और अब 25 साल बाद ये जोड़ी एक बार फिर दिख सकती है. फिलहाल निर्देशक से लेकर कलाकरों ने इस बात पर चुप्पी साध रखी है. निर्देशक अभिषेक वर्मन 2 स्टेट जैसी सुपर हिट बना चुके हैं. जिसमें आलिया भट्ट और अर्जुन कपूर थे.

संजय दत्त और श्रदेवी के साथ यंग कास्ट में वरुण धवन,आलिया भट्ट और सोनाक्षी सिन्हा की तिकड़ी भी होगी. वरुण- आलिया की जोड़ी अबतक सुपर हिट रही है, लेकिन सोनाक्षी और वरुण पहली बार साथ देखेंगे. फिल्हाल निर्देशक अभिषेक वर्मन स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं और उम्मीद है ये फिल्म अगले साल शुरू होगी..

Advertisement

करण जौहर के पिता ही निर्माता थे संजय दत्त और श्रीदेवी स्टारर फिल्म "गुमराह" के और फिल्म का निर्देशन किया था महेश भट्ट ने जो आलिया भट्ट के पिता है.

 

Advertisement
Advertisement