scorecardresearch
 

फिल्‍म 'सावित्री' का नाम 'श्रीदेवी' रखने पर श्रीदेवी ने रामू को भेजा नोटिस

बॉलीवुड एक्‍ट्रेस श्रीदेवी की ओर से फिल्‍म डायरेक्‍टर राम गोपाल वर्मा के खिलाफ नोटिस जारी किया गया है. अश्‍लीलता के चलते चर्चा में रही रामू की तेलुगू फिल्‍म 'सावित्री' के नाम को बदलकर 'श्रीदेवी' करने पर यह नोटिस जारी किया गया है.

Advertisement
X
Actress Sridevi
Actress Sridevi

बॉलीवुड एक्‍ट्रेस श्रीदेवी की ओर से फिल्‍म डायरेक्‍टर राम गोपाल वर्मा के खिलाफ नोटिस जारी किया गया है. अश्‍लीलता के चलते चर्चा में रही रामू की तेलुगू फिल्‍म 'सावित्री' के नाम को बदलकर 'श्रीदेवी' करने पर यह नोटिस जारी किया गया है.

Advertisement

तेलुगू फिल्‍म 'सावित्री' में 13 साल के बच्‍चे की अश्‍लील हरकत दिखाने पर डायरेक्‍टर राम गोपाल वर्मा के खिलाफ पहले भी नोट‍िस जारी किया गया जा चुका है. यह नोटिस 'स्टेट कमीशन फॉर प्रोटेक्शन ऑफ चाइल्ड राइट्स' की ओर से भेजा गया था, लेकिन अब इस फिल्‍म का नाम 'श्रीदेवी' रखने पर एक्‍ट्रेस श्रीदेवी के पति बोनी कपूर ने रामू के खिलाफ लीगल नोटिस भेजा है.
रामगोपाल वर्मा पर बच्चे को अश्लील हरकत करते हुए दिखाने का मामला दर्ज

सूत्रों के मुताबिक बोनी कपूर ने इस बारे में रामू से संपर्क करने की कोशिश भी की. लेकिन रामू ने इसका जवाब देने की बजाय उन्‍हें प्रेस रिलीज भेज दी. इसके चलते गुस्‍साए बोनी कपूर ने तुरंत उनके खिलाफ नोटिस जारी कर उसमें लिखा कि फिल्‍म के नाम से लोगों को यह साफ तौर से लगेगा की श्रीदेवी इस फिल्‍म से जुड़ी हुईं हैं. बोनी कपूर ने यह भी कहा कि, हमारे क्‍लाइंट्स को इस फिल्‍म के नाम के चलते लगातार कॉल्‍स की जा रही हैं और वे इससे परेशान हैं.

Advertisement
Advertisement