scorecardresearch
 

बॉलीवुड स्टार्स ने श्रीदेवी को दी जन्मदिन की बधाई

बॉलीवुड की 'चांदनी' फेम एक्ट्रेस श्रीदेवी गुरुवार को 52 साल की हो गईं. शबाना आजमी, सतीश कौशिक और रितेश देशमुख जैसे सितारों ने उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं. श्रीदेवी को 'मिस्टर इंडिया', 'लम्हे'स 'सदमा', 'जुदाई' और 'चालबाज' जैसी हिट फिल्मों के लिए याद किया जाता है.

Advertisement
X
Sridevi
Sridevi

बॉलीवुड की 'चांदनी' फेम एक्ट्रेस श्रीदेवी गुरुवार को 52 साल की हो गईं. शबाना आजमी, सतीश कौशिक और रितेश देशमुख जैसे सितारों ने उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं. श्रीदेवी को 'मिस्टर इंडिया', 'लम्हे'स 'सदमा', 'जुदाई' और 'चालबाज' जैसी हिट फिल्मों के लिए याद किया जाता है.

Advertisement

बॉलीवुड ने उन्हें जन्मदिन की बधाई देते हुए ट्विटर पर लिखा:

सतीश कौशिक: श्रीदेवी मैम को जन्दिन की बधाई हो. हमेशा खुश रहें.

 

मनीष मल्होत्रा: सबसे प्यारी और मेरी पसंदीदा श्रीदेवी कपूर को जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई.

 

रितेश देशमुख: खूबसूरत श्रीदेवी को जन्मदिन की बधाई हो.

 

शिरीष कुंदर: श्रीदेवी जन्मदिन मुबारक हो.

 

अमृता राव: मैं आपकी फिल्म देखकर बड़ी हुई हूं और अभिनेत्री बनना चाहती थी. श्रीदेवी को जन्मदिन की शुभकामनाएं.

 

ईशा गुप्ता: दो सबसे खूबसूरत और प्रेरणादायक प्रतिभाशली महिलाओं-वैयजंती माला मैम और श्रीदेवी मैम को जन्मदिन की बधाई हो. दोनों से प्यार है.

 

Advertisement

सोफी चोधरी: मेरी पसंदीदा श्रीदेवी को जन्मदिन की बधाई हो.

इनपुट: IANS

Advertisement
Advertisement