जिंदगी भी कितनी अजीब होती है. कब साथ छोड़कर चली जाए, कुछ भरोसा नहीं. किसने सोचा था कि दुबई में एक शादी समारोह में शामिल होने पहुंची बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा श्रीदेवी अब फिर कभी लौटकर नहीं आएंगी. श्रीदेवी के निधन की खबर से हर कोई स्तब्ध है. लोगों को इस बात पर यकीन ही नहीं हो पा रहा है कि अब वह हमारे बीच नहीं हैं.
बॉलीवुड की 'चांदनी' श्रीदेवी का दुबई में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है. श्रीदेवी परिवार सहित अपने रिश्तेदार मोहित मारवाह की शादी में शामिल होने के लिए दुबई गई थीं. उन्होंने इस समारोह की कुछ तस्वीरें भी अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की थीं. खुशियों और जश्न की तस्वीरों के बीच अचानक उनके निधन की खबर से हर कोई सदमे में है.
श्रीदेवी और बोनी कपूर की लव स्टोरी, पहली पत्नी ने किया था शादी का खुलासा
अब बस उनकी यादें ही हमारे बीच रह गई हैं. अपनी मौत से कुछ दिन पहले उन्होंने एक ट्रिब्यूट वीडियो को रिट्वीट किया था. कुंडली भाग्य की फेम श्रद्धा आर्या ने उनके गाने पर डांस कर उन्हें ट्रिब्यूट किया था, जिसे श्रीदेवी ने रिट्वीट किया था. यही ट्वीट आखिरी ट्वीट साबित हुआ. वह जरूर इस ट्रिब्यूट से प्रभावित हुई होंगी, तभी उन्होंने इसे अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया. देखिए मौत से एक दिन पहले उनका आखिरी ट्वीट-
Great tribute to the sridevi the Great legendary by preeta aka #shradhaarya#KundaliBhagya #aapkeaajaanese pic.twitter.com/Z41U8buozC
— TV Serials gossips 😉😉🙄👓 (@GossipsTv) February 23, 2018
हमारे बचपन का हिस्सा रहीं अदाकारा श्रीदेवी का ये आखिरी ट्वीट था. हालांकि उनके ट्विटर अकाउंट पर जाने पर सबसे पहला ट्वीट ये नहीं नजर नहीं आता है. किसी भी मां के लिए अपने बच्चों से बढ़कर कुछ नहीं होता है और उनके ट्विटर अकाउंट से भी यह बात साफ झलकती है. उन्होंने टाइमलाइन पर अपनी बेटी की डेब्यू फिल्म धड़क के पहले पोस्टर को पिन कर रखा है. श्रीदेवी अपनी बेटी की आने वाली फिल्म को लेकर बेहद उत्साहित थीं. जाहिर सी बात है कि वह अपनी बेटी को करियर की उड़ान भरते देखना चाहती रही होंगी लेकिन उनका यह सपना अधूरा ही रह गया.
— SRIDEVI BONEY KAPOOR (@SrideviBKapoor) November 16, 2017
चार दशकों तक सिल्वर स्क्रीन पर चांदनी बिखेरनी वाली श्रीदेवी ने हाल ही में मॉम फिल्म में अहम रोल निभाया था. इससे पहले इंग्लिश विंग्लिश मूवी में कमबैक कर उन्होंने पर्दे पर जबरदस्त वापसी की थी. श्रीदेवी के साथ खुदा गवाह, मिस्टर इंडिया और चांदनी जैसी बड़ी सुपरहिट फिल्मों के नाम भी जुड़े हैं.