scorecardresearch
 

तमिल फिल्म 'पुली' में श्रीदेवी ने अपना लुक रिलीज किया

एक्ट्रेस श्रीदेवी अपनी आने वाली तमिल फिल्म 'पुली' में महारानी का किरदार निभा रही हैं. उन्होंने रविवार को फिल्म का अपना लुक जारी किया. इस फिल्म में तमिल फिल्मों के सुपरस्टार विजय भी हैं. फिल्म की डबिंग होगी और यह हिंदी में भी प्रदर्शित होगी.

Advertisement
X
एक्ट्रेस श्रीदेवी
एक्ट्रेस श्रीदेवी

एक्ट्रेस श्रीदेवी अपनी आने वाली तमिल फिल्म 'पुली' में महारानी का किरदार निभा रही हैं. उन्होंने रविवार को फिल्म का अपना लुक जारी किया. इस फिल्म में तमिल फिल्मों के सुपरस्टार विजय भी हैं. फिल्म की डबिंग होगी और यह हिंदी में भी प्रदर्शित होगी.

Advertisement

श्रीदेवी ने फिल्म 'पुली' में अपने खास लुक को ट्विटर पर शेयर किया और लिखा, 'पुली का लुक, आनंद से भरी कल्पना! पास के सिनेमाघरों में अपने दोस्तों और बच्चों को लाएं.

 

मनीष मल्होत्रा द्वारा डिजाइन सुनहरे गाउन में श्रीदेवी राजसी मुकुट पहने हुए नजर आईं. चि‍म्बु देवेन द्वारा निर्देशित इस फिल्म 'पुली' में हंसिका मोटवानी, श्रुति हासन और कन्नड़ के सुदीप भी अभिनय करते नजर आएंगे.

इनपुट: IANS

Advertisement
Advertisement