श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर की डेब्यू फिल्म धड़क की शूटिंग शूरू हो चुकी है. शूटिंग आज से उदयपुर में शुरू हो गई है. लेकिन सबसे दिलचस्प बात मां श्रीदेवी का बेटी की फिल्म के सेट पर होना है.
श्रीदेवी बेटी की डेब्यू फिल्म की शूटिंग के पहले दिन सेट पर पहुंचीं. वह जाह्नवी की हौसलाअफजाई करने पहुंचीं ताकि वह सूट के पहले दिन नर्वस ना हो. अपने जमाने की टॉप अदाकारा रहीं श्रीदेवी जानती हैं कि किसी भी कलाकार के लिए शूटिंग का पहला दिन बेहद खास होता है. इसलिए वह एक केयरिंग मॉम की तरह बेटी के फिल्मी करियर के पहले दिन उनका साथ देने पहुंचीं.
The journey of #DHADAK begins today!! JAHNVI and ISHAAN .....@ShashankKhaitan pic.twitter.com/RZ9LaxeCBn
— Karan Johar (@karanjohar) December 1, 2017
जाह्नवी और ईशान की 'धड़क' शुरू, सैराट की है हिन्दी रीमेक
शुक्रवार सुबह फिल्म की शूटिंग पूजा के साथ शुरूआत हुई. धर्मा प्रोडक्शन ने फिल्म की शूटिंग की जानकारी सोशल मीडिया पर दी. साथ ही जाह्नवी और ईशान के साथ दो तस्वीरें भी साझा कीं.
#IshaanKhatter and #Janhvi's first shot for #Dhadak @ShashankKhaitan @DharmaMovies @karanjohar pic.twitter.com/kPTqYYnFtm
— Aastha Khandpur (@AasthaBKhandpur) December 1, 2017
धड़क मराठी फिल्म सैराट की हिन्दी रीमेक है. इसका निर्माण करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन बैनर तले हो रहा है. यह अगले साल 6 जुलाई 2018 को रिलीज होने वाली है. इसमें ईशान और जाह्नवी की फ्रेश जोड़ी देखने को मिलेगी. इंडस्ट्री में सबकी निगाहें इन दोनों की केमिस्ट्री और फिल्म की रिलीज पर टिकी हुई है.
जाह्नवी कपूर ने इंस्टाग्राम अकाउंट किया पब्लिक, देखें 10 BEST PHOTOS
बता दें, जाह्नवी जहां लंबे समय से अपने डेब्यू और फोटोशूट के कारण चर्चा में हैं, वहीं ईशान ईरानी डयरेक्टर माजिद मजीदी की फिल्म बियॉन्ड द क्लाउड्स में अहम किरदार निभाने के कारण सुखिर्यों में हैं. ईशान को अपनी इस पहली फिल्म के लिए गोवा में हुए फिल्म फेस्टिवल में बेस्ट एक्टर अवॉर्ड भी मिल चुका है. वहीं जाह्नवी ने इसी फेस्टिवल में रेड कारपेट डेब्यू कर सबको चौंका दिया था.