जाह्नवी कपूर की फिल्म धड़क जल्द रिलीज होने वाली है. इस फिल्म के कई हिस्से श्रीदेवी ने भी शूटिंग के दौरान देखे थे. पिछले दिनों आजतक से हुई खास बातचीत में जाह्नवी ने बताया था कि मां ने मुझे सीन देखकर कई टिप्स दिए थे. जाह्नवी अपनी मां के बेहद करीब रही हैं. हाल ही में इंटरव्यू में उनसे श्रीदेवी की पंसदीदा फिल्मों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, मैंने सिर्फ मां की 5 फिल्में देखी हैं, जिनमें मिस्टर इंडिया, रूप की रानी, सदमा, इंग्लिश-विंग्लिश और मॉम.
इन पांच फिल्मों में मेरी पसंदीदा सदमा है. उस फिल्म के आखिरी सीन को देखकर जाह्नवी बेहद इमोशनल हो गईं थी. उन्होंन कहा कि मैंने मां से पूछा था कि आपने हीरो को कैसे नहीं पहचाना.
श्रीदेवी की वो फिल्म जिसे देख जाह्नवी ने मां को कहा 'बुरी', 3 दिन तक नहीं की थी बात
जाह्नवी के बारे में एक बार श्रीदेवी ने इंटरव्यू में दिलचस्प किस्सा सुनाया था. उन्होंने बताया, जाह्नवी मेरी फिल्म 'सदमा' को देखने के बाद काफी परेशान हो गईं थीं और उस समय वो केवल 6 साल की थीं. उन्होंने बताया कि मेरी बेटी ने मुझसे 3 दिनों तक सिर्फ इसलिए बात नहीं की थी क्योंकि फिल्म में उन्होंने कमल हासन को छोड़ दिया था. सदमा के अंत का असर बहुत गहरा पड़ा था. उसने मुझसे कहा तुम गंदी मम्मा हो. आपने उसके साथ गलत किया.
हाल ही में एक इंटरव्यू में जाह्नवी ने कहा कि वह बड़े पर्दे पर मधुबाला, मीना कुमारी और वहीदा रहमान जैसा जादू लाना चाहती हैं. जाह्नवी ने कहा, "मैंने मधुबाला जी को 'मुगल-ए-आजम', 'चलती का नाम गाड़ी' और 'मिस्टर एंड मिसेज 55' में देखा है. मैंने खूबसूरत वहीदा जी को 'गाइड', 'प्यासा' और मीना कुमारी जी को 'पाकीजा', 'साहब बीवी और गुलाम' में देखा है. इन्हें देखकर मैं मंत्रमुग्ध हो जाती हूं. इसलिए मैं इनके जादू को पर्दे पर फिर से पैदा करना चाहती हूं. मैं जब भी ये फिल्में देखती हूं तो मैं प्रेरित होकर खुद से कहती हूं, 'मुझे ये सब दोहराना है.'