श्रीदेवी की बेटी फिल्मों में आने से पहली ही चर्चा में आ गई हैं. कभी उनके बॉलीवुड में डेब्यू करने की खबरें सामने आईं रही हैं तो कभी उनकी साउथ इंडस्ट्री में डेब्यू करने की खबरें चर्चा में हैं, लेकिन हाल ही में श्रीदेवी ने अपनी बेटी जाह्नवी कपूर के फिल्मों में आने की खबर की सच्चाई बयां की है.
श्रीदेवी ने यह साफ कर दिया है कि फिलहाल जाह्नवी फिल्मी दुनिया में कदम नहीं रखेंगी. एक इंटरव्यू में जाह्नवी की फिल्मों में एंट्री के सवाल पर श्रीदेवी ने कहा कि वह अभी पढ़ाई कर रही हैं. उन्होंने हाल ही में अपनी ग्रेजुएशन खत्म की है. उन्होंने कोई फिल्म साइन नहीं की है और इतनी कम उम्र में एक्टिंग के बारे में सोचना बहुत जल्दबाजी होगी. श्रीदेवी ने आगे इस बारे में स्पष्ट करते हुए कहा, 'फिलहाल जाह्नवी अपनी पढ़ाई पर ध्यान दे रही हैं. अगर उसके भाग्य में एक्टर बनना हुआ तो वह बनेंगी. मैंने भी कभी एक्टर बनने का नहीं सोचा था.'
श्रीदेवी इन दिनों तमिल फिल्म 'पुली' में अपने लुक को लेकर काफी चर्चा में हैं. वह जल्द साउथ फिल्मों के सुपरस्टार विजय के साथ लीड रोल में नजर आएंगी. यह फिल्म तेलुगू और हिन्दी दोनों भाषाओं में 1 अक्टूबर को रिलीज होगी.