scorecardresearch
 

श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी करेंगी करण जौहर की फिल्‍म से डेब्‍यू?

श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी अब बॉलीवुड में एंट्री लेने जा रही हैं. जाह्नवी को करियर का पहला उनके पिता बोनी कपूर नहीं बल्कि करण जौहर दे रहे हैं.

Advertisement
X
श्रीदेवी अपनी बेटी जाह्नवी के साथ
श्रीदेवी अपनी बेटी जाह्नवी के साथ

श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी अब बॉलीवुड में एंट्री लेने जा रही हैं. जाह्नवी को उनके करियर का पहला फिल्म उनके पिता बोनी कपूर नहीं बल्कि करण जौहर दे रहे हैं.

Advertisement

सूत्रों की मानें तो इसकी तैयारी हो चुकी है. करण आलिया भट्ट के बाद अब बॉलीवुड को एक और नया चेहरा देंगे. उन्‍होंने जाह्नवी को ब्रेक देने का फैसला रातोंरात नहीं किया, यह उनके दिमाग में काफी समय से चल रहा था. वैसे भी, करण जौहर और कपूर परिवार में अच्‍छी दोस्‍ती भी है.

इस बड़े ब्रेक के लिए जाह्नवी भी पूरी तैयारियों में जुटी हुई है. वह अपने उच्‍चारण में सुधार कर रही है और साथ ही डांस क्‍लास भी जाती हैं. लेकिन जाह्नवी की मम्‍मी यानी श्रीदेवी ने करण से साफ कह दिया है कि वह पहले जाह्नवी की पढ़ाई को पूरा करवाना चाहती हैं और उसके बाद बॉलीवुड करियर.

यही नहीं, अपनी मां श्रीदेवी की तरह ही जाह्नवी को भी दक्षिण की फिल्‍मों के लिए कई ऑफर आ रहे हैं, जिसमें फिल्‍मकार उन्‍हें राम चरण तेजा और नागार्जुन के बेट नागा चैतन्‍य के साथ दिखाएंगे.

Advertisement
Advertisement