scorecardresearch
 

श्रीदेवी की छोटी बेटी खुशी कपूर 'किस' के चलते आई चर्चा में

बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा श्रीदेवी को आपने कई इवेंट्स पर अपनी दोनों बेटियों जानह्वी कपूर और खुशी कपूर के साथ अकसर देखा होगा. श्रीदेवी की छोटी बेटी खुशी कपूर इनदिनों अपनी किस वाली तस्वीर के चलते सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बंटोर रही हैं.

Advertisement
X
खुशी कपूर  पॉप सिंगर जैक गलिनस्काई को किस करते हुए
खुशी कपूर पॉप सिंगर जैक गलिनस्काई को किस करते हुए

बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा श्रीदेवी को आपने कई इवेंट्स पर अपनी दोनों बेटियों जानह्वी कपूर और खुशी कपूर के साथ अकसर देखा होगा. श्रीदेवी की छोटी बेटी खुशी कपूर इनदिनों अपनी किस वाली तस्वीर के चलते सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बंटोर रही हैं.

Advertisement

दरअसल खुशी कपूर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर पोस्ट की है जिसमें वह पॉप सिंगर जैक गलिनस्काई के गालों पर किस करती हुई नजर आ रही हैं. इस फोटो को पोस्ट करने के साथ खुशी ने कैप्शन भी लिखा है. कैप्शन में वह इस पल को अपनी जिंदगी का सबसे बेस्ट लम्हा बता रही हैं.

Hands down one of the best moments of my life.

A photo posted by Khushi Kapoor☽ (@khushikapoorr) on

श्रीदेवी की बेटियां भी बाकी टीनेजर्स की तरह सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं. आए दिन दोनों अपनी कई खास तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर करती हैं. हाल ही में श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी भी बॉलीवुड में एंट्री को लेकर चर्चा में थीं. लेकिन श्रीदेवी ने इस बात को साफकर दिया था कि उनकी बेटियां फिल्म इंडस्ट्री में कदम नहीं रखेंगी क्योंकि फिलहाल वह अपनी पढ़ाई पर ध्यान दे रही हैं.

Advertisement
Advertisement