scorecardresearch
 

श्रीदेवी ने चार साल की उम्र में शुरू किया था अपना फिल्मी करियर

पिछले साल 24 फरवरी को बॉलीवुड की पहली लेडी सुपरस्टार श्रीदेवी की मौत हो गई थी. इससे पूरे सिनेमा जगत को गहरा धक्का लगा था. किसी ने नहीं सोचा था बॉलीवुड की चांदनी एक दिन गहरा सदमा देकर चली जाएंगी.

Advertisement
X
श्रीदेवी
श्रीदेवी

Advertisement

पिछले साल 24 फरवरी को बॉलीवुड की पहली लेडी सुपरस्टार श्रीदेवी की मौत हो गई थी. इससे पूरे सिनेमा जगत को गहरा धक्का लगा था. किसी ने नहीं सोचा था बॉलीवुड की चांदनी एक दिन गहरा सदमा देकर चली जाएंगी. श्रीदेवी ने बॉलीवुड के बेहतरीन फिल्में दी है. महज चार साल की उम्र से तमिल फिल्म थुनाइवन से अपना करियर शुरू करने वाली श्रीदेवी ने लगभग 300 फिल्मों में काम किया था. फिल्म सोलवां सावन से उन्हें लीड एक्ट्रेस का रोल मिला था.

श्रीदेवी ने कई फिल्मों में साड़ी पहनकर अपनी अदाकारी का जलवा बिखेरा था. बरसी से पहले बोनी कपूर ने उन साड़ियों का नीलाम करने का फैसला लिया. इससे प्राप्त राशि एक सामाजिक संस्था को दान में दी जाएगी. चेन्नई के ऑनलाइन मंच पेरिसेरा ने बताया कि कपूर परिवार ने नीलामी से प्राप्त राशि को एक धर्मार्थ ट्रस्ट कंसर्न इंडिया फाउंडेशन को दान करने का फैसला किया है, जो महिलाओं, बच्चों, दिव्यांगों, वंचितों और बुजुर्गों के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य और सामुदायिक विकास के क्षेत्र में काम करता है.

Advertisement

बीते दिनों दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी के पति बोनी कपूर, बेटी जाह्नवी और खुशी और देवर अनिल कपूर सहित पूरे परिवार ने उनकी डेथ एनिवर्सरी से पहले एक पूजा भी रखी थी. इसमें उनके परिवार के करीबी दोस्त और रिश्तेदार भी पहुंचे थे. बोनी कपूर ने अपने ट्विटर हैंडल पर श्रीदेवी का एक वीडियो शेयर किया है जो जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में श्रीदेवी के चुनिंदा पलों को कैद किया गया है.

103 डिग्री के बुखार में की थी गाने की शूटिंग

साल 1989 में श्रीदेवी की चालबाज रिलीज हुई थी. इसमें वह डबल रोल में नजर आई थीं. फिल्म का गाना 'न जाने कहां से आई है' शूटिंग के दौरान श्रीदेवी को 103 डिग्री बुखार था. लेकिन उन्होंने इसके सीक्वेंस में लगातार भींगते हुए शूटिंग की. यह गाना उस दौर बाद में बहुत पॉपुलर हुआ था. फिल्म में श्रीदेवी में अंजू-मंजू का किरदार निभाया था.

Advertisement
Advertisement