अकसर अपनी बेबाकी के लिए मशहूर डायरेक्टर रामगोपाल वर्मा एक बार फिर अपने एक नए बयान को लेकर चर्चा में हैं. बीती रात ही राम गोपाल वर्मा ने जानी मानी एक्ट्रेस श्रीदेवी के बारे में हैरान कर देने वाले ट्वीट्स की झड़ी लगा दी है.
हाल ही में 'पुली' फिल्म में अहम किरदार अदा करने वाली एक्ट्रेस श्रीदेवी के बारे में रामगोपाल वर्मा ने कहा कि श्रीदेवी अपनी मोटी जांघों के बलबूते स्टार बनी हैं. राम गोपाल वर्मा ने अपनी हाल ही में रिलीज हुई ओटोबायोग्रफी Guns and Thighs में श्रीदेवी और बोनी कपूर के रिश्ते के बारे में कई बाते लिखीं हैं. उन्होंने यह तक लिखा है कि बोनी कपूर ने श्रीदेवी को महज एक हाउस वाइफ बना के रख दिया है और अभी भी श्रीदेवी के लिए उनकी दीवानगी जारी है. रामगोपाल वर्मा की इस हरकत से बोनी कपूर बेहद खफा हैं. इसके चलते रामगोपाल वर्मा ने अपना पक्ष रखते हुए कई ट्वीट भी किए हैं. उन्होंने ट्वीट कर लिखा है, 'बोनी कपूर मेरे पर जहर उगलने से पहले श्रीदेवी पर लिखा गया मेरा पूरा आर्टिकल जरूर पढ़ें.'
My advise to
Boney is to read my full article in "Guns and Thighs" on Srideviji before spewing venom on me
— Ram
Gopal Varma (@RGVzoomin) December 1,
2015
रामगोपाल वर्मा ने और ट्वीट कर बेहतरीन एक्ट्रेस स्मिता पाटिल को भी निशाना बनाया है, उन्होंने लिखा है, 'अगर एक्टिंग के सहारे ही स्टार बना जाता तो स्मिता पाटिल को श्रीदेवी से बड़ा स्टार होना चाहिए था. बेशक इस मामले में श्रीदेवी की थंडर थाइज का कमाल रहा है.'
If only
acting talent is a measure for stardom why was'nt Smita Patil bigger than Srideviji..The thunder thighs made the
difference
— Ram Gopal Varma (@RGVzoomin) December 1, 2015
Srideviji's fame is not only because of her acting capacity but it's also because of her thundering
thighs --top critics of Himmatwala time
— Ram Gopal Varma (@RGVzoomin) December 1, 2015
I respect Srideviji for her thighs,her smile,her acting talent,her sensitivity,her persona and above all I respect
her love for Boney
— Ram Gopal Varma (@RGVzoomin) December 1, 2015
I as a fan have more respect for Srideviji than what Boney has for her as a wife..only Srideviji will know the
truth of this in her heart
— Ram Gopal Varma (@RGVzoomin) December 1, 2015
यह पहली बार नहीं है राम गोपाल वर्मा और बोनी कपूर पहले भी श्रीदेवी के चलते एक दूसरे के साथ भिड़ चुके हैं.