श्रीलंकाई सुंदरी और अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज ने फिल्म ‘अलादीन’ से बॉलीवुड में प्रवेश किया और उन्हें हिंदी सिनेमा इतना रास आया कि वह आगे भी हिंदी फिल्मों में काम करना चाहती हैं.
जैकलीन ने पिछले साल सुजॉय घोष की ‘अलादीन’ में जैस्मीन का किरदार अदा किया था. आगे भी बॉलीवुड में काम करने के सवाल पर उनका कहना था कि उन्हें बॉलीवुड काफी रास आया है और आगे कुछ और फिल्मों का वह इंतजार कर रहीं हैं.
‘अलादीन’ में रितेश देशमुख के साथ ही महानायक अमिताभ बच्चन के साथ काम कर चुकीं जैकलीन को आगे भी बिग बी के साथ काम करने की इच्छा है. पिछले हफ्ते राजधानी के दूसरे और देश के 22वें लाइफस्टाइल स्टोर खुलने के मौके पर यहां आयीं जैकलीन ने हिंदी फिल्मों में अपने पसंदीदा अभिनेता के बारे में पूछे गये सवाल पर कहा, ‘‘ऐसा कुछ भी नहीं है कि कोई एक अभिनेता बहुत पसंद है लेकिन हां मैं अमिताभ बच्चन के साथ काम करना चाहूंगी.’’
जैकलीन की दूसरी हिंदी फिल्म ‘जाने कहां से आयी है’ इस साल अप्रैल में आयी थी, इसके अलावा उन्होंने फिल्म ‘हाउसफुल’ में छोटी सी भूमिका अदा की है. ‘अलादीन’ के लिए जैकलीन को वर्ष 2010 के लिए सर्वश्रेष्ठ नवोदित अभिनेत्री का आइफा पुरस्कार मिला था. इस बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि पहली ही फिल्म के लिए यह पुरस्कार मिलना निश्चित रूप से बहुत कमाल की बात है.
वर्ष 2006 में मिस श्रीलंका चुनी गयीं पूर्व मॉडल जैकलीन ने हाल ही में दिल्ली कोटूर सप्ताह में रैंप पर डिजाइनर राकेश अग्रवाल के लिए शो स्टॉपर की भूमिका भी अदा की. इससे पहले जब उनसे रैंप पर अपने परिधान के बारे में पूछा गया था तो उन्होंने कहा था, ‘‘राकेश एक जबरदस्त और कमाल के डिजाइनर हैं. उन्होंने मेरे लिए जो परिधान चुना है उसके बारे में मुझे अभी बताया नहीं है.’’ जैकलीन ने अपने पसंदीदा डिजाइनरों के सवाल पर कहा कि वैसे तो उन्हें अनेक डिजाइनर पसंद हैं लेकिन सब्यसाची, सत्यापॉल, मानव और अनामिका खन्ना आदि प्रमुख हैं.
‘हाउसफुल’ में एक आइटम डांस कर चुकीं जैकलीन ने आगामी फिल्म ‘तीस मार खां’ में भी डांस आइटम होने की खबरों को खारिज करते हुए कहा कि ये खबरें गलत हैं. पिछले दिनों कई मौकों पर दिल्ली आने वाली जैकलीन को दिल्ली आना, यहां घूमना और यहां के खान मार्केट, सरोजिनी नगर जैसे बाजारों से खरीदारी करना काफी पसंद है.