बॉलीवुड के किंग खान कहलाने वाले शाहरुख खान 2 नवंबर को अपना 53 वां बर्थडे मना रहे हैं. बॉलीवुड के तमाम सेलिब्रिटी से लेकर उनके फैंस तक सभी लोग उन्हें बर्थडे की बधाई दे रहे हैं. रात 12 बजे से उनके घर मन्नत के बाहर फैंस का जमावड़ा लगना शुरू हो गया था. फैंस को देख किंग खान मन्नत की बालकनी में आए और उनका उनका अभिवादन किया. बॉलीवुड के कई एक्टर्स ने SRK को ट्वीट कर बधाई दी.
अनिल कपूर ने शाहरुख को ट्वीट कर जन्मदिन की बधाई दी. अनिल कपूर ने शाहरुख के साथ अपनी एक फोटो भी शेयर की है.
एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने भी किंग खान को बधाई दी है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा है कि आपकी टाइमलेस स्टोरीज ने काउंटलेस मेमोरीज दी है.Wishing my dear friend, a very Happy Birthday! @iamsrk may you have an even more successful year ahead! Sending you the best wishes & vibes today and always! Looking forward to see you create magic again on screen in #Zero! ❤ pic.twitter.com/K2Fs9b4wXt
— Anil Kapoor (@AnilKapoor) November 2, 2018
एक्ट्रेस जूही चावला ने भी कुछ अलग अंदाज में शाहरुख को जन्मदिन की बधाई दी.Through your timeless stories, you have given us countless memories! Here's wishing the king of hearts, @iamsrk
a very Happy Birthday!#ShahRukhKhan #HappyBirthdaySRK #HBDSRK #HappyBirthday #UrvashiRautela pic.twitter.com/hBpRggjYkJ
— URVASHI RAUTELA (@UrvashiRautela) November 2, 2018
एक्टर आयुष्मान खुराना ने भी शाहरुख को बधाई दी. उन्होंने ट्वीट कर कहा- हैप्पी बर्थडे शाह सर. आपकी स्पेशल कॉल ने मेरी लाइफ बना दी. आयुष्मान ने जीरो के ट्रेलर के लिए भी बधाई दी.ShaahhRrukkhhh 🌟😇🎈🎉🍾Haapppyyy 🌟😇🎈🎉🍾Bbiirrtthhddaayyy ..!!! 🌟😇🎈🎉🍾... lots and lots of love ..!! 🙏😇🌟💕👍 @iamsrk pic.twitter.com/hDx8xivuLm
— Juhi Chawla (@iam_juhi) November 2, 2018
शाहरुख खान 53 साल के हो चुके हैं. उन्होंने करण जौहर, जोया अख्तर और करीबी दोस्तों के साथ अपना बर्थडे केक काटा. इस केक की खास बात ये रही कि केक पे मिनी बउआ सिंह भी थे. शाहरुख खान जीरो फिल्म में बउआ सिंह का किरदार निभाते नजर आएंगे. फिल्म का प्रमोशन शुरू हो गया है. ट्विटर पर बउआ सिंह का एक अकाउंट भी बना दिया गया है. फिल्म में शाहरुख के अलावा कटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा भी हैं. फिल्म का निर्देशन आनंद एल राय ने किया है. इसकी रिलीज डेट 21 दिसंबर, 2018 रखी गई है.Happy bday shah sir. @iamsrk. Your special call made my life. I’m a bigger SRKian now. And congrats for the smashing response to #Zero trailer. 🙏🏻🧡
— Ayushmann Khurrana (@ayushmannk) November 2, 2018