बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान का कहना है कि जब वह अपने बच्चों को सुलाने जाते हैं तो उनकी बजाय खुद सो जाते हैं.
शाहरुख ने रविवार रात ट्विटर पर लिखा, 'मैं जब अपने बच्चों को सुलाने जाता हूं तो हमेशा खुद ही सो जाता हूं. जरूर उनके आलिंगन और मेरी थकान के बीच कोई नाता है.'
किंग खान के बेटे आर्यन हाल में 16 साल के हुए हैं. शाहरुख को सुहाना नाम से एक बेटी भी है. उन्हें सरोगेट मां से बेटा अबराम भी है.