बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान ने अपनी आने वाली फिल्म 'हैप्पी न्यू ईयर' का एक और लुक फैन्स के साथ ट्विटर पर शेयर किया है.
So pretty the set we are working on especially as the sun sets. Beard gone...thanx Farah & ur awesome team for HNY. pic.twitter.com/tJu9ttgxgV
— SHAH RUKH KHAN (@iamsrk) May 15, 2014
शाहरुख खान ने इससे पहले भी इस फिल्म में अपने अलग-अलग लुक्स को फैन्स के साथ शेयर किया है. अपने इस नए लुक में शाहरुख बिखरे बाल और स्टाइलिश सन ग्लास में नजर आ रहे हैं.
फिल्म 'हैप्पी न्यू ईयर' के लिए फराह खान चाहती थी कि शाहरुख अपने बालों को बड़ा करें. इस फिल्म में शाहरुख कंधे तक लंबे बालों में स्ट्रीक के साथ नजर आएंगे.