बॉलीवुड के तीनों खान एक साथ नजर आएं, यह हर किसी की ख्वाहिश है. फिल्मों में तो अभी तक ऐसा नहीं हो सका है, लेकिन एक टीवी शो में होने जा रहा है. यह पहली बार होने जा रहा है, जब स्क्रीन पर शाहरुख खान, सलमान खान और आमिर खान एकसाथ दिखाई देंगे. करीब आए सलमान-SRK
इस टीवी शो के 21 साल पूरे होने जा रहे हैं, ऐसे में एक बेहद खास एपिसोड 2 दिसंबर को शूट होने जा रहा है. प्रगति मैदान में शूट होने वाला यह शो 7 दिसंबर को टीवी प्रसारित होगा.
तीनों खान के साथ आने की खबर सलमान की बहन अर्पिता की शादी के ठीक बाद आ रही है. इसी शादी ने सलमान और शाहरुख को फिर से मिलाया. शाहरुख पुराने सभी विवादों को भुलाकर अर्पिता की शादी के रिसेप्शन में पहुंचे थे और सलमान व उनके परिवार के साथ डांस भी किया था.