हाल ही में अपनी आने वाली फिल्म फैन की शूटिंग लंदन में करने के बाद शाहरुख मुंबई लौटे हैं.
मुंबई लौटते ही शाहरुख अब फिल्म की बाकी शूटिंग मुंबई के मरीन लाइन्स के पास धोबी तलाव इलाके के चॉल में कर रहे हैं. यह इलाका ज्यादातर झुग्गियों से घिरा हुआ है. इस फिल्म में शाहरुख डबल रोल में नजर आएंगे. एक रोल में शाहरुख सुपरस्टार का किरदार अदा कर रहे हैं और दूसरे रोल में सुपरस्टार के फैन बने हैं जो कि एक चॉल में रहता है.
इस फिल्म में शाहरुख के साथ एक्ट्रेस वाणी कपूर भी लीड रोल में नजर आ सकती हैं. इस फिल्म को डायरेक्टर मनीष शर्मा डायरेक्ट कर रहे हैं.