शाहरुख खान ने कहा है कि वे फिल्म अभिनेत्री जया बच्चन से बंगाली सीखेंगे. शाहरुख को अभी पश्चिम बंगाल का ब्रांड एंबेस्डर बनाया गया है.
कोलकाता फिल्म फेस्टिवल के उद्घाटन पर शाहरुख ने कहा, 'मैं यहां पिछले तीन साल से आता रहा हूं और मैं आपसे वादा करता हूं कि अगली बार जब मैं यहां आऊंगा, तब मैं बंगाली में बोलूंगा ताकि जया आंटी महसूस करें कि मैं सही में कोलकाता से हूं.'
इससे पहले जया बच्चन ने अपने संबोधन में खुद को और अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती को असली बंगाली और अपने पति अमिताभ, शाहरुख खान और कमल हसन को गैर बंगाली बताया था. जया बच्चन की ओर मुखातिब होते हुए शाहरुख ने कहा, 'मैं आपके पास आऊंगा और आपसे बंगाली सीखूंगा.'