किंग ऑफ रोमांस के नाम से मशहूर बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान भारत ही नहीं विदेशों में भी बेहद पॉपुलर हैं. कुछ समय से शाहरुख भले ही स्क्रीन पर नजर नहीं आ रहे हैं लेकिन माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर अगर कोई राज कर रहा है तो वो हैं शाहरुख खान.
हाल ही में शाहरुख खान के ट्विटर पर 39 मिलियन फॉलोअर्स पूरे हो गए हैं. इतनी बड़ी संख्या के साथ वो, ट्विटर पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले इंडियन एक्टर बन गए हैं. वहीं इंस्टाग्राम पर भी उनके 18.5 मिलियन फॉलोअर्स हैं.
दूसरे नंबर पर हैं ये एक्टर-
इस लिस्ट में अमिताभ बच्चन शाहरुख से ज्यादा दूर नहीं हैं. ट्विटर पर अमिताभ के 38.8 मिलियन फॉलोअर्स हैं. चुलबुल पांडे के नाम से सलमान खान के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट के फॉलोअर्स की संख्या 38.3 मिलियन है. वहीं अक्षय कुमार के ट्विटर फॉलोअर्स की संख्या 32.3 मिलियन है. ट्विटर पर इतनी बड़ी संख्या में फॉलोअर्स बनाने पर फैंस कुछ इस तरह शाहरुख को बधाई दे रहे हैं.
एक यूजर ने लिखा, "मेरा ट्विटर...मेरे बाप का ट्विटर...किंग खान ने सच ही कहा है"
Mera twitter...mere baap ka twitter ...Truly said by King khan#SRK39Million pic.twitter.com/4tUlU55WdG
— SRKholic (@SachinDaud4u) October 13, 2019
एक और यूजर ने पोस्ट किया,"बधाई...39 मिलियन की इस ऊंचाई तक पहुंचने के लिए, वैसे तो मौके नहीं मिलते हैं लेकिन सफल इंसान खुद के लिए मौका बना ही लेते हैं. "
Congratulations @iamsrk to reaching the hights of #SRK39Million
There are no opportunities, but successful people create opportunities for themselves... pic.twitter.com/7ecniQsZcN
— SRKzSoldier (@soldier_arya) October 13, 2019
एक यूजर ने लिखा, "39 मिलियन सिर्फ फैन या फॉलोअर्स ही नहीं हैं...ये हमारे लिए परिवार है."
39 Million is not only a fans or followers
It's a family for us #SRK39Million pic.twitter.com/mGrV5hRpF1
— SRKAIN RIHAL💓 (@iamrihal555) October 13, 2019
एक यूजर ने शाहरुख की फोटो के साथ लिखा, "दुनिया पर आज भी राज कर रहे हैं."
Still Ruling the World!!!🔥🔥❤❤❤💯💯💯💯💯 @iamsrk #SRK39Million #ShahRukhKhan pic.twitter.com/KTFoEZ8NTS
— S.M.Danyal (@smdanyal_) October 13, 2019
एक यूजर ने शाहरुख की फोटो के साथ एक एनिमेटेड तस्वीर शेयर कर लिखा, "भाव और अपने काम के क्षेत्र में शेक्सपियर (पूरी दुनिया एक मंच है) आपका मंच कभी भी एक दर्शक को विस्मित करने से रोक नहीं पाया"
.@iamsrk Shakespearean in scope and sentiment ("All the world's a stage"), your stages never cease to captivate and amaze. With love from L.A. and congratulations for #SRK39Million🕺🏽🗺️💕♾ pic.twitter.com/Na8zNWUGqC
— Paige Wilson (@breakfreeofbox) October 13, 2019
एक यूजर ने तो ऋतिक रोशन को शाहरुख खान का छोटा भाई बता दिया. यूजर ने लिखा, "भारत से बाहर विदेशों में लोग ऋतिक को शाहरुख के छोटे भाई के रूप में जानते हैं. "
Most popular song of hrithik
Biggest hit of hrithik in india
Best movie of hrithik
Biggest hit in ovs
Biggest hit worldwide
Only rememberable movie of hrithik
People knows hrithik outside India as SRK's little brother
Thanku @iamsrk 🤘😍😍❤️#HrithikRoshan #SRK39Million https://t.co/3qSApK41co
— Vikrant Pandit 🚩🚩🚩 (@king555____) October 14, 2019
हाल ही में ट्विटर पर हुए एक सवाल जवाब सेशन #AskSRK में फैंस ने शाहरुख से बॉलीवुड से गायब होने को लेकर सवाल किया. इस पर शाहरुख ने मजेदार जवाब देते हुए कहा, "हा हा, मैं खुद बॉलीवुड हूं". फैन को दिया उनका यह जवाब इंटरनेट पर छा गया.
वर्क फ्रंट पर बात करें तो शाहरुख जल्द ही हॉलीवुड सेलेब्रिटी डेविड लेटरमैन के शो माय नेक्स्ट गेस्ट नीड्स नो इंट्रोडक्शन में नजर आएंगे. इस साल ईद पर डेविड ने भारत आकर शाहरुख के घर पर शूटिंग भी की थी. एपिसोड का ट्रेलर रिलीज हो गया है.