scorecardresearch
 

शाहरुख की 'सलाम! द टूर' टीम लंदन में भी करेगी परफॉर्म

सुपरस्टार शाहरुख खान अपने कुछ दोस्तों और अपनी आने वाली फिल्म 'हैप्पी न्यू ईयर' की टीम के साथ 'सलाम! द टूर' के तहत सितंबर में अमेरिका के अलग अलग शहरों में कार्यक्रम पेश करेंगे. अमेरिका के बाद पांच अक्टूबर को लंदन में भ्‍ाी शो करेंगे.

Advertisement
X
'सलाम! द टूर'
'सलाम! द टूर'

सुपरस्टार शाहरुख खान अपने कुछ दोस्तों और अपनी आने वाली फिल्म 'हैप्पी न्यू ईयर' की टीम के साथ 'सलाम! द टूर' के तहत सितंबर में अमेरिका के अलग-अलग शहरों में कार्यक्रम पेश करेंगे. अमेरिका के बाद पांच अक्टूबर को लंदन में शो करेंगे. शाहरुख और उनकी टीम लंदन के ओ2 एरेना में लोगों को एंटरटेन करते नजर आएंगे.

Advertisement

इंटरपोल के ब्रांड एंबेसडर बने शाहरुख

फिल्म के डायरेक्‍टर और कोरियोग्राफर फराह खान, एक्‍ट्रेस दीपिका पादुकोण, माधुरी दीक्षित, मलाइका अरोड़ा खान, एक्‍टर अभिषेक बच्चन, बोमन ईरानी, सोनू सूद, विवान शाह और सिंगर कनिका कपूर शाहरुख के साथ इस सलाम! द टूर में शामिल होंगे.

रवि पुजारी के निशाने पर शाहरुख खान, मुंबई पुलिस ने मन्नत की सुरक्षा बढ़ाई गई

शाहरुख ने एक इंटरव्‍यू में कहा, 'मेरा सौभाग्य है कि दुनिया भर में मुझे चाहने और प्यार करने वाले लोग मौजूद हैं. इस टूर के जरिए हम इन लोगों को उनके प्यार के बदले में कुछ देना चाहते हैं और उनके प्‍यार के लिए शुक्रिया कहना चाहते हैं.

शाहरुख खान की बेटी सुहाना का दोस्‍तों के साथ Dayout

'सलाम! द टूर' 19 सितंबर को टोयोटा सेंटर, (ह्यूस्टन) से शुरू होगा और कॉन्टिनेंटल एरेना (न्यूजर्सी), जिफ्फी ल्युब लाइव (वाशिंगटन डीसी), सीयर्स सेंटर एरेना (शिकागो), पैसेफिक नेशनल एक्जिबिशन (वैंकुवर) होता हुआ 28 सितंबर को एसएपी सेंटर, सेन जोस (कैलिफोर्निया) में संपन्न होगा. इसके बाद 'सलाम! द टूर' की टीम लंदन के लिए रवाना होगी.

Advertisement
Advertisement