बॉलीवुड के 'बादशाह' शाहरुख खान के बेटे आर्यन भी अपने पिता के नक्शे कदम पर चल रहे हैं. जी हां, जिस तरह लड़कियों में शाहरुख को लेकर दीवानगी है, वैसी ही उनके बेटे आर्यन भी लड़कियों के चहेते बने हुए हैं. ऑनलाइन वर्ल्ड में वायरल हुई एक तस्वीर तो यही कहती है.
इस तस्वीर में दो खूबसूरत लड़कियों ने आर्यन को घेर रखा है और दोनों उसके दोनों गालों पर 'किस' कर रही हैं. आर्यन की यह तस्वीर सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर वायरल हो गई हैं. ये तस्वीर आर्यन ने ही इंस्टाग्राम पर पोस्ट की थी.
ये तस्वीर लंदन की है जहां आर्यन इन दिनों पढ़ाई कर रहे हैं. तस्वीर में आर्यन को दोनों गालों पर चूमती लड़कियां दिखाई दे रही हैं. इस तस्वीर को देखकर ऐसा लगता है कि 'किंग खान' शाहरुख ने 'लेडीज मैन' होने का तमगा अपने बेटे को पास कर दिया हो.