scorecardresearch
 

बाहुबली के इस वुमन कैरेक्टर पर बनेगी वेब सीरीज, ऐसी होगी कहानी

मेगा ब्लॉकबस्टर फिल्म बाहुबली के सभी किरदार अपने आप में दिलचस्प हैं. फिल्म के दोनों पार्ट को मिली सफलता के बाद अब इसे एक वेब सीरीज में बदला जा रहा है. इसके लिए एक खास कैरेक्टर को चुना गया है.

Advertisement
X
बाहुबली
बाहुबली

Advertisement

मेगा ब्लॉकबस्टर फिल्म बाहुबली के सभी किरदार अपने आप में दिलचस्प हैं. फिल्म के दोनों पार्ट को मिली सफलता के बाद अब इसे एक वेब सीरीज में बदला जा रहा है. इसके लिए एक खास कैरेक्टर को चुना गया है.

जानकारी के अनुसार, शोबु यारलागाडा और प्रसाद देवीनेनी ने नेटफ्ल‍िक्स के साथ डील की है, जिसके तहत बाहुबली के शिवगामी कैरेक्टर पर वेब सीरीज बनाई जाएगी. इस वेब सीरीज के पहले सीजन में 10 एपिसोड्स होंगे, जिनमें शिवगामी के पूर्व के जीवन के बारे में बताया जाएगा. फिल्म में ये किरदार राम्या कृष्णन ने निभाया है. गुरमीत सिंह इस प्रोजेक्ट को लीड करेंगे.

चीन में बाहुबली ने दी आमिर-सलमान को मात, 2 दिन में कमाए इतने करोड़

इस वेब सीरीज की शूटिंग अगस्त में शुरू होगी. इसकी ज्यादातर शूटिंग हैदराबाद स्थ‍ित रामोजी फिल्म सिटी में होगी. इसकी स्क्र‍िप्ट पर काम चल रहा है. बता दें कि इससे पहले बाहुबली पर कॉमिक्स बुक, वीडियो गेम्स, नॉवल्स एनिमेशन फिल्म आदि बनाए जा चुके हैं.

Advertisement

जापानी बने बाहुबली के फैन, टीम को भेजे ये गिफ्टस

एसएस राजामौली निर्देशित बाहुबली भारत के बाद चीन में भी सफल रही. फिल्म ने चीन में अपने पहले वीकेंड में 51 करोड़ रुपए कमाए थे. इसे 7000 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया था.

Advertisement
Advertisement