फिल्म 'बाहुबली' के सीक्वल का पहला पोस्टर मुम्बई में आयोजित होने जा रहे मामी फिल्मोत्सव में रिलीज किया जाएगा. मामी फिल्मोत्सव की तरफ से जारी एक बयान के अनुसार फिल्म 'बाहुबली' के सीक्वल का पोस्टर 22 अक्टूबर को रिलीज किया जाएगा.
'बाहुबली 2' का पोस्टर मूवी मेला प्रोग्राम के तहत रिलीज किया जाएगा, जो 22 और 23 को रंगमंदिर बांद्रा में आयोजित किया जा रहा है. इस मौके पर फिल्म निर्माता निर्देशक और अन्य कलाकार मौजूद रहेंगे.
बाहुबली फिल्म निर्देशक एसएस राजामौली ने बयान में कहा, 'मुझे खुशी है कि बाहुबली फिल्म के सीक्वल का पोस्टर मूवी मेले में रिलीज किया जा रहा है.' 20 अक्टूबर से शुरू होने जा रहे फिल्मोत्सव में 54 देशों की करीब 180 फिल्मों को दिखाया जाएगा, जिनमें वृत्तचित्र, लघु फिल्में भी शामिल हैं.