scorecardresearch
 

सुशांत के भाई नीरज सिंह का आरोप, मौत के बाद पुलिस ने क्यों सील नहीं किया कमरा?

नीरज सिंह ने कहा कि जब मीतू के कहने पर सुशांत के घर का स्टाफ उनकी बॉडी को उतार रहा था तब को वीडियो क्यों नहीं बनाया गया? जब पुलिस पहुंची उसके बाद वीडियो बनाया गया था. तब तक सुशांत की बॉडी को नीचे उतार लिया गया था.

Advertisement
X
सुशांत सिंह राजपूत
सुशांत सिंह राजपूत

Advertisement

सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून को अपने बांद्रा स्थित अपार्टमेंट में फांसी लगा ली थी. जब उनके घर के स्टाफ ने उन्हें पंखे से लटकते देखा तो उन्होंने एक्टर की बहन मीतू को फोन लगाया था. पुलिस को दिए बयान में सुशांत के कुक और सहायक नीरज ने बताया था कि बहन मीतू ने सुशांत को पंखे से उतारने के लिए कहा था. अब इस बात पर सुशांत के चचेरे भाई नीरज सिंह ने सवाल उठा दिए हैं.

नीरज सिंह ने कहा कि जब मीतू के कहने पर सुशांत के घर का स्टाफ उनकी बॉडी को उतार रहा था तब को वीडियो क्यों नहीं बनाया गया? जब पुलिस पहुंची उसके बाद वीडियो बनाया गया था. तब तक सुशांत की बॉडी को नीचे उतार लिया गया था.

पुलिस का क्यों नहीं हुआ इंतजार?

Advertisement

नीरज ने सवाल उठाये कि आखिर परिवार के सदस्य के बोलने पर उन्होंने ऐसा किया जबकि उन्हें पुलिस का इंतजार करना चाहिए था. पुलिस को मीतू के पति ओ पी सिंह ने बुलाया था. नीरज ने ये शक भी जताया कि शायद सुशांत को बेल्ट से गला घोंटकर मारा गया है. हालांकि एक्टर की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ऐसे किसी निशान का जिक्र नहीं हिया जो इस बात को साबित करे.

पोस्टमोर्तेम रिपोर्ट के अनुसार सुशांत के शरीर पर कोई निशान नहीं पाए गए. उन्हें कोई इंटरनल या एक्सटर्नल इंजरी नहीं हुई थी. उनके विसरा में कोई जहर नहीं मिला. शरीर में भी नहीं और उनके नाखून भी साफ थे.

रिया के जवाबों से संतुष्ट नहीं ED, खर्च और आयकर रिटर्न में नहीं मेल

सबूत बचाने के लिए क्यों ठीक से सील नहीं किया गया कमरा?

नीरज सिंह ने पुलिस पर आरोप लगाया है कि आखिर सुशांत के कमरे को जांच के बाद ठीक से सील क्यों नहीं किया गया. उन्होंने कहा कि पुलिस और फॉरेंसिक टीम के लिए कमरे को सील किया गया था. जब उन्होंने सबूत इक्कट्ठे कर लिए तो सर परिवार से पूछकर कमरे की सील क्यों हटाई गई? साथ ही परिवार को सुशांत का समान क्यों ले जाने दिया गया.

Advertisement

रिया के बयान पर बोले सुशांत के परिवार के वकील- वो सहानुभूति लेना चाहती हैं

क्राइम सीन के साथ क्यों हुई छेड़छाड़?

नीरज ने कहा कि ये चीज सुशांत के परिवार यानी उनकी बहन मीतू से पूछी जानी चाहिये क्योंकि उन्होंने कुक और नौकर के साथ पुलिस के आने से पहले मौजूद थीं. क्योंकि नौकर मीतू के बोलने पर ही सुशांत के कमरे में गया था, जब उसने मीतू को कॉल करके बताया था कि सुशांत अपने कमरे का दरवाजा नहीं खोल रहे.

Advertisement
Advertisement