scorecardresearch
 

यमुना एक्सप्रेसवे पर पॉप स‍िंगर की हुई मौत, पत‍ि की हालत गंभीर

Singer Shivani Bhatia died यमुना एक्सप्रेस वे पर सोमवार रात सड़क हादसे में दिल्ली की एक मशहूर पॉप गायिका शिवानी भाटिया की मृत्यु हो गई.

Advertisement
X
शिवानी भाटिया PHOTOS- facebook
शिवानी भाटिया PHOTOS- facebook

Advertisement

Singer Shivani Bhatia died यमुना एक्सप्रेस वे पर सोमवार रात सड़क हादसे में दिल्ली की एक मशहूर पॉप गायिका शिवानी भाटिया की मृत्यु हो गई. हादसे के समय श‍िवानी के साथ मौजूद उनके पत‍ि निखिल भाटिया एक्सीडेंट में गंभीर रूप से घायल हो गए. र‍िपोर्ट के मुताब‍िक श‍िवानी के पत‍ि की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. इस घटना की जानकारी पुल‍िस व‍िभाग ने मंगलवार को दी है.

इस गंभीर हादसे के बारे में जानकारी देते हुए एक पुल‍िस अध‍िकारी ने बताया, "कलाकार पति-पत्नी सोमवार को आगरा में आयोजित एक कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए कार से जा रहे थे, तभी सुरीर कोतवाली क्षेत्र के किमी संख्या-89 के निकट यह हादसा हुआ. उनकी कार (डीएल 3सी 4461) किसी अज्ञात वाहन के पीछे जा टकराई और चकनाचूर हो गई."

Advertisement

मांट टोल चौकी प्रभारी शिववीर सिंह ने बताया, "कार काफी तेज रफ्तार में थी. इसके चलते टक्कर होते ही कार के परखच्चे उड़ गए. पुलिस और एक्सप्रेसवे कर्मियों ने दोनों को किसी तरह से कार से निकाला और नयति मेडिसिटी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां शिवानी ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया."

स‍िंगर श‍िवानी ब‍िहार के सीतामढ़ी जनपद की रहने वाली थीं. लेकिन बीते कई सालों से अपने प्रोफेशन की वजह से श‍िवानी द‍िल्ली के लाजपतनगर में पर‍िवार संग रह रही थीं. श‍िवानी ज्यादातर द‍िल्ली-नोएडा के करीब अपने स्टेज शो देने जाया करती थीं.

श‍िवानी की मौत की खबर से पूरे परिवार में शोक की लहर है. परिवार ने श‍िवानी का पोस्टमार्टम भी कराने से इंकार कर द‍िया है. पुल‍िस की दी सूचना अनुसार पर‍िवार वाले श‍िवानी के शव को अपने साथ साथ ले गए. स‍िंगर श‍िवानी के पत‍ि निखिल को भी उपचार के लिए परिजन दिल्ली ले गए हैं.

Advertisement
Advertisement