असम, बिहार और उत्तर प्रदेश में बाढ़ से मचे हाहाकार के बाद अक्षय कुमार अब बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए सामने आए हैं. अक्सर अपनी चैरिटी के लिए चर्चा में रहने वाले अक्षय कुमार ने असम के चीफ मिनिस्टर रिलीफ फंड और काजीरंगा नेशनल पार्क के लिए 1-1 करोड़ डोनेट किए हैं. एक्टर ने ट्विटर पर इसकी जानकारी दी.
बाढ़ प्रभावित असम, काजीरंगा नेशनल पार्क के लिए अक्षय कुमार ने डोनेट किए 2 करोड़ रुपये
ट्विटर पर एक ट्रेंड ने सेलेब्स और सोशल मीडिया एक्टिव लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा है. ट्विटर पर #साड़ीट्विटर हैशटैग काफी ट्रेंड हो रहा है और कई युवतियों के साथ कई बॉलीवुड सितारे भी साड़ी में अपनी तस्वीरें डालकर ट्रेंड को फॉलो कर रहे हैं. यामी गौतम के बाद अब उनके को-स्टार रह चुके आयुष्मान खुराना भी ट्रेंड को फॉलो करते नज़र आए.
अपनी फिल्म में सीता और द्रौपदी बनेंगे आयुष्मान, ट्रेंड फॉलो कर शेयर की ये तस्वीर
नेटफ्लिक्स का मशहूर टीन ड्रामा '13 रीजन्स वाय' ना केवल पश्चिमी देशों बल्कि एशियाई देशों में भी काफी लोकप्रिय साबित हुआ है. डिप्रेशन और सुसाइड पर बेस्ड इस शो को भारत में भी काफी सुर्खियां मिली थीं. साल 2018 की एक रिपोर्ट के अनुसार भारत को सबसे ज्यादा तनाव लेने वाला देश माना गया है, ऐसे में कई युवा इस तरह के थे जो इस शो की लीड एक्ट्रेस हना के साथ काफी रिेलेट कर पाए थे.
13 रीजन्स वाय: ब्लेड से काटी नस, तड़पकर दे दी जान, वेबसीरीज से विवादित सीन हटाने का फैसला
कंगना रनौत और कंट्रोवर्सी का नाता काफी पुराना है. जैसे ही उनकी कोई फिल्म आती है, उन्हें लेकर कंट्रोवर्सी का सिलसिला शुरू हो जाता है. एक बार फिर जजमेंटल है क्या फिल्म की रिलीज से पहले कंगना का नाम कई विवादों में हैं. इनमें से एक है कंगना की बहन रंगोली चंदेल का ट्रेलर आने के बाद तापसी पन्नू को सस्ती कॉपी कहना. इस बारे में कंगना की क्या राय है, एक्ट्रेस ने आज तक से खास बातचीत में बताया.
क्या बहन रंगोली चंदेल की तरह ही तापसी पन्नू को सस्ती कॉपी मानती हैं कंगना रनौत?
बॉलीवुड में क्रिटिक्स के साथ ही साथ लोगों द्वारा भी जमकर सराही गई फिल्म 'गली बॉय' और 'अंधाधुन' को ऑस्ट्रेलिया के प्रतिष्ठित फिल्म फेस्टिवल, इंडियन फिल्म फेस्टिवल मेलबर्न (आईएफएफएम) में सर्वश्रेष्ठ फिल्म के लिए नॉमिनेट किया गया है. श्रीराम राघवन द्वारा निर्देशित अंधाधुन को सोशल मीडिया पर पिछले साल की बेस्ट फिल्म बताया गया था वही जोया अख्तर द्वारा निर्देशित और इस साल फरवरी में रिलीज़ हुई फिल्म गली बॉय को भी जोया अख्तर की बेहतरीन फिल्मों में आंका जाता है.
मेलबर्न फिल्म फेस्टिवल में अंधाधुन और गली बॉय के बीच होगी बेस्ट फिल्म की जंग