scorecardresearch
 

इस तारीख से शुरू होगा 'कसौटी जिंदगी की-2', जानें टाइमिंग

दर्शकों को कसौटी जिंदगी की के दूसरे सीजन के शुरू होने का बेताबी से इंतजार है. अब इसकी रिलीज डेट सामने आ गई है. जानिए पूरी जानकारी. 

Advertisement
X
कसौटी जिंदगी की
कसौटी जिंदगी की

Advertisement

एकता कपूर के प्रोडक्‍शन का पॉपुलर टीवी सीरियल 'कसौटी जिंदगी की' फिर एक बार छोटे परदे पर लौट रहा है. इसकी कास्‍ट‍िंग पूरी हो चुकी है. पिछले दिनों इसका प्रोमो भी लॉन्‍च हुआ था. अब आधिकारिक रूप से ये जानकारी दी गई है कि ये शो कब से शुरू होगा.

स्‍टार प्‍लस ने टि्वटर पर बताया है कि कसौटी जिंदगी की-2  10 सितंबर से शुरू होगा. ये सोमवार से शुक्रवार रात 8 बजे आएगा. 'कसौटी जिंदगी की' रीमेक का थीम सॉन्ग पिछले शो जैसा ही है. नए शो का टीजर भी इसी जैसा है. इस सीरीयल में अब एरिका फर्नांडीज लीड रोल में हैं. वे पहले सीरियल 'कुछ रंग प्यार के ऐसे भी' में नजर आ चुकी हैं. एरिका श्वेता तिवारी जैसी ही नजर आ रही हैं.

कसौटी जिंदगी... में अनुराग का रोल करेगा ये एक्टर, एकता ने द‍िया हिंट

Advertisement

अनुराग बासु  का किरदार पार्थ सामथान निभा रहे हैं. एकता कपूर ने इसकी लगभग पुष्ट‍ि कर दी है. निर्माता एकता कपूर ने भी एक ट्वीट में लिखा है, "24 के लीड अनुराग के किरदार को 30 से ज्यादा का एक्टर नहीं निभा सकता."  

एकता ने पार्थ के नाम पर सहमति जताई है. हालांकि, इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है, मगर एकता कपूर ने खुद ट्विटर पर इशारा करने से बात साफ हो गई है.

17 साल बाद नए स्टार्स संग लौटेगा ये शो, श्वेता जैसी दिखीं एरिका

बता दें कि पार्थ सामथान को एमटीवी के शो 'कैसी ये यारियां' से पहचान मिली थी. इससे पहले वह 'वेब्ड', 'सावधान इंडिया' और 'ये है आशिकी' में भी नजर आ चुके हैं.

Advertisement
Advertisement