scorecardresearch
 

'स्टार ट्रेक' एक्टर एंटोन की सड़क दुर्घटना में हुई मौत

अमेरिकी फिल्म अभिनेता एंटोन येलचिन का रविवार कैलिफोर्निया के लॉस एंजेलिस शहर में एक सडक़ दुर्घटना में मौत हो गई.

Advertisement
X
एंटोन
एंटोन

Advertisement

'स्टार ट्रेक' और 'टर्मिनेटर सैल्वेशन' फिल्म में काम कर चुके अभिनेता एंटोन येल्चिन का एक कार हादसे में मौत हो गई. वह 27 साल के थे.

एक वेबसाइट के मुताबिक एंटोन के प्रतिनिधि ने एक बयान में कहा, 'उनका परिवार इस वक्त उनकी निजता का सम्मान करने का अनुरोध करता है.'

लॉस एंजेलिस काउंटी मेडिकल एग्जामिनर के ऑफिस से कहा गया कि एंटोन का शव कैलिफोर्निया स्थित स्टूडियो सिटी में एक घर में कार व दरवाजे के बीच फंसा मिला. मौत की वजह का खुलासा नहीं किया गया है. पहली फोटो सामने आई है जिसमें उनके सिर एवं सीने पर चोट के निशान हैं.

मेडिकल एग्जामिनर ऑफिस की ओर कहा गया है कि ऐसा जान पड़ता है कि एंटोन की कार पार्किंग स्थल में सही से पार्क नहीं हुई थी और इस बीच दरवाजा बंद हो गया. उन्हें 19 जून को देर रात 1.10 बजे मृत घोषित कर दिया गया.

Advertisement

रूस में जन्मे एंटोन का परिवार 1989 को अमेरिका आ बसा.

Advertisement
Advertisement