scorecardresearch
 

STARDUST अवॉर्ड 2014: 'हैप्पी न्यू ईयर' की धूम, शाहरुख-दीपिका बने स्टार ऑफ द ईयर

फिल्मी पर्दे पर कमाल करने वाले सितारों को स्टारडस्ट अवॉर्ड 2014 में सम्मानित किया गया. ‘हैप्पी न्यू ईयर’ फिल्म के लिए शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण को स्टार ऑफ द ईयर का अवॉर्ड दिया गया. जबकि ‘हैदर’ फिल्म के लिए शाहिद कपूर और ‘मैरी कॉम’ के लिए प्रियंका चोपड़ा को बेस्ट एक्टर (ड्रामा) अवॉर्ड दिया गया. स्टारडस्ट 2014 बेस्ट फिल्म अवॉर्ड भी ‘हैप्पी न्यू ईयर’ के नाम रहा.

Advertisement
X
सितारों के नाम एक यादगार शाम
सितारों के नाम एक यादगार शाम

फिल्मी पर्दे पर कमाल करने वाले सितारों को स्टारडस्ट अवॉर्ड 2014 में सम्मानित किया गया. ‘हैप्पी न्यू ईयर’ फिल्म के लिए शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण को स्टार ऑफ द ईयर का अवॉर्ड दिया गया. जबकि ‘हैदर’ फिल्म के लिए शाहिद कपूर और ‘मैरी कॉम’ के लिए प्रियंका चोपड़ा को बेस्ट एक्टर (ड्रामा) अवॉर्ड दिया गया. स्टारडस्ट 2014 बेस्ट फिल्म अवॉर्ड भी ‘हैप्पी न्यू ईयर’ के नाम रहा.

Advertisement

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन को अवॉर्ड फंक्शन में इंटरनेशन आइकन ऑफ द ईयर के खिताब से नवाजा गया. जबकि फरहा खान को ‘द अचीवर ड्रीम डायरेक्टर’ अवॉर्ड मिला. आगे जानिए साल 2014 में किस सितारे को मिला कौन सा अवॉर्ड.

बेस्ट एक्टर सपोर्टिंग रोल: गोविंदा (किल दिल)
बेस्ट एक्ट्रेस सपोर्टिंग रोल: तब्बू (हैदर)
लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड: आशा पारेख
सर्चलाइट अवॉर्ड फॉर बेस्ट मेल एक्टर:
रणदीप हुड्डा (हाईवे)
सर्चलाइट अवॉर्ड फॉर बेस्ट एक्ट्रेस: कंगना रनोट (क्वीन)
सर्चलाइट अवॉर्ड फॉर बेस्ट डायरेक्टर: इमतियाज अली (हाईवे) और विकास बहल (क्वीन)
ब्रेकथ्रू परफॉर्मेंस रोल: हम्पटी शर्मा की दुल्हनिया के लिए सिद्धार्थ शुक्ला और हुमा कुरैशी
प्लेबैक सिंगर: अंकित तिवारी (तेरी गलियां)
बेस्ट प्लेबैक सिंगर: हनी सिंह और कनिका कपूर (बेबी डॉल और लवली)
बेस्ट लिरिक्स राइटर: कौसर मुनीर (दावत-ए-इश्क और संगमरमर)
बेस्ट एक्टर इन नेगेटिव रोल: सोनू सूद
जोड़ी ऑफ द ईयर: रणवीर सिंह और अर्जुन कपूर (गुंडे)
सुपरस्टार ऑफ द ईयर: आलिया भट्ट और टाइगर श्राफ
स्टाइल दीवा अवॉर्ड: जैकलीन फर्नांडिज
प्राइड ऑफ द इंडस्ट्री अवॉर्ड: अनुपम खेर

Advertisement
Advertisement