सोमवार रात स्टारडस्ट अवॉर्ड का आयोजन किया गया जिसमें बॉलीवुड के तमाम सुपरस्टार वहां पहुंचे. सैंसुई कलर्स स्टारडस्ट अवॉर्ड्स को फराह खान, अभिषेक बच्चन और रितेश देशमुख ने होस्ट किया.
सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म 'सुल्तान' और करण जौहर की 'ऐ दिल है मुश्किल' ने सबसे ज्यादा अवॉर्ड जीते. इस कार्यक्रम में सलमान खान की कथित गर्लफ्रेंड यूलिया वंतूर भी शामिल हुई.
अवॉर्ड फंक्शन में शाहरुख के साथ यूलिया नजर आईं. दरअसल यूलिया ने स्टारडस्ट अवॉर्ड्स में शाहरुख खान के साथ बतौर अवॉर्ड प्रेजेंटर स्टेज शेयर किया.
यूलिया-शाहरुख ने करण जौहर को 'ऐ दिल है मुश्किल' के लिए बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड दिया.
जानें किसने कौन सा अवॉर्ड जीता...
व्यूअर्ज च्वाइस बेस्ट एक्ट्रेस ऑफ द ईयर- अनुष्का शर्मा (सुल्तान, ऐ दिल है मुश्किल)
व्यूअर्ज च्वाइस बेस्ट एक्टर ऑफ द ईयर- अमिताभ बच्चन (पिंक)With the directors behind Alizeh & Aarfa 😘❤️🙏🏼 @karanjohar @aliabbaszafar pic.twitter.com/9dDSIdiMhS
— Anushka Sharma (@AnushkaSharma) December 19, 2016