लगता है कॉन्ट्रोवर्सी पूनम पांडे का दूसरा नाम है. उनकी डेब्यू फिल्म 'नशा' इस हफ्ते शुक्रवार को रिलीज होने जा रही है, लेकिन उससे पहले ही विवाद खड़ा हो गया है.
मुंबई में जगह-जगह पूनम पांडे की फिल्म के बोल्ड पोस्टर लगाए गए हैं, जिससे शिव सेना के कार्यकर्ता खासे नाराज हो गए हैं. सोमवार को कुछ शिव सैनिकों ने माहिम, लोअर परेल, बोरीवली और अंधेरी इलाकों में लगे पूनम पांडे के पोस्टर उखाड़ कर उन्हें जला डाला.
पोस्टर्स में पूनम पांडे बैकलेस और बिकीनी पहने हुए दिखाई दे रही हैं. कुछ प्रदर्शनकारियों ने फिल्म पर बैन लगाने तक की मांग कर डाली है. इन विरोध प्रदर्शनों से नाराज पूनम ने सोशल नेटवर्किंग साइट पर पोस्ट किया है, 'मैं हमेशा विवादों में रही हूं, लेकिन मैं कहना चाहती हूं सभी विवाद अच्छे नहीं होते. इससे मुझे यकीनन दुख पहुंचा है.'
नशा के प्रोड्यूसर आदित्य भाटिया के मुताबिक, 'मुझे देश के राजनीतिक दलों की दशा पर दुख होता है. उन्होंने मेरी फिल्म के पोस्टर उखाड़ कर जला दिए. मेरी फिल्म रिलीज होने को है, इसलिए मैं किसी के खिलाफ कोई एक्शन नहीं लेना चाहता.'