अपनी पहली फिल्म बनाने जा रहे साउथ (तमिल) के डायरेक्टर इंद्र की फिल्म का टाइटल है 'ट्यूबलाइट'. यह उनकी पहली रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म है.
'ट्यूबलाइट' में वह बतौर हीरो काम भी कर रहे हैं. वह बताते हैं, 'मुझे अपने सपने को पूरा करने में दस साल का समय लग गया, और यह उस समय पूरा हुआ जब मैं अपने डायरेक्टर रवि नारायणन से मिला. उन्हें मेरी स्क्रिप्ट पसंद आई और फिल्म पर काम शुरू हो सका.' पेशे से इंजीनियर इंद्र चार्ली चैप्लिन, माइकल जैक्सन और जैकी चैन से प्रेरित हैं. वह कहते हैं, 'मेरा एक पुराना ख्वाब 'ट्यूबलाइट' के जरिये पूरा होने जा रहा है. यह टाइटल फिल्म के कैरेक्टर्स पर सेट बैठता है, इसलिए मैंने इस चुना है. मैंने सुना है कि बॉलीवुड के माचोमैन सलमान खान भी इस टाइटल से फिल्म पर काम कर रहे हैं. यह महज एक इत्तेफाक हो सकता है लेकिन मुझे खुशी है कि हमारी सोच एक ही जैसी है.'
इंद्र बताते हैं, 'एक गैर-मुकम्मल पुरुष को एक प्यारी-सी लड़की से इश्क हो जाता है और फिर दोनों की नोक-झोंक भरी प्रेम कहानी है. फिल्म थोड़ी-सी मुश्किल और रोमांचभरी है.' फिल्म में धिया इंद्र का साथ देंगी.