साल 2018 में राजकुमार राव की फिल्म स्त्री ने बॉक्सऑफिस पर शानदार कमाई कर सभी को चौंका दिया. फिल्म को दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया गया. प्रोड्यूसर्स द्वारा फिल्म के दूसरे पार्ट को बनने की भी खबरें सामने आईं. मगर रिपोर्ट्स में ये कहा गया था कि फिल्म में राजकुमार राव की जगह वरुण धवन काम करते नजर आएंगे. हालिया मीडिया इंटरेक्शन के दौरान वरुण धवन ने इस खबर का खंडन किया है.
अपनी आगामी फिल्म कलंक के प्रमोशन के दौरान वरुण ने इस बारे में बात करते हुए कहा- मैंने भी इस बारे में सुना है कि मैं स्त्री 2 में काम करने जा रहा हूं. मगर ये खबर झूठी है. मैं ये फिल्म नहीं कर रहा हूं. जब मैंने ये खबर सुनी थी उस समय में मीडिया से दूर था जिस वजह से मैं इसकी पुष्टि नहीं कर सका.
View this post on Instagram
गर्लफ्रेंड नताशा दलाल संग शादी को लेकर भी वरुण धवन ने बातें कीं. उन्होंने कहा- ''मैं नताशा से इस साल शादी नहीं कर रहा हूं. ऐसा नहीं है कि मैं शादी करने ही नहीं जा रहा हूं. इस साल मेरे हाथ में कई सारी फिल्में हैं, शादी के लिए मेरे पास समय ही नहीं है. मैं तब शादी करूंगा जब मेरे पास पर्याप्त समय होगा.'' हालांकि इस बारे में अभी कोई पुख्ता जानकारी सामने नहीं आई है कि फिल्म में राजकुमार राव कास्ट होंगे या नहीं.
फिल्मों की बात करें तो वरुण धवन, मल्टीस्टारर फिल्म कलंक में आलिया भट्ट के अपोजिट नजर आएंगे. फिल्म 17 अप्रेल, 2019 को रिलीज होगी. कलंक का निर्देशन, अभिषेक वर्मन ने किया है. इसके अलावा वे स्ट्रीट डांसर मूवी में श्रद्धा कपूर के अपोजिट नजर आएंगे.
View this post on Instagram
राजकुमार राव की बात करें तो पिछले कुछ सालों से अपनी एक्टिंग से उन्होंने सभी का दिल जीत लिया है. मगर साल 2018 उनके लिए नई उपलब्धियां लेकर आया. उनकी फिल्म स्त्री ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का आंकड़ा पार किया. साल 2019 में उनकी झोली में तीन फिल्में हैं. वे कंगना रनौत के अपोजिट फिल्म मेंटल है क्या में नजर आएंगी. इसके अलावा राजकुमार राव के पास अभी मेड इन चाइना और तुर्रम खां जैसी फिल्में भी हैं.