Most Profitable Hindi Films Of 2018 : राजकुमार राव, श्रद्धा कपूर और पंकज त्रिपाठी की "स्त्री" ने दर्शकों का बेहतरीन मनोरंजन करने के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर जमकर पैसे भी बटोरे हैं. ये साल की सबसे ज्यादा मुनाफा कमाने वाली फिल्म बन चुकी है. हॉरर कॉमेडी "स्त्री" ने भारत में 14वें दिन तक फिल्म का कलेक्शन 95 करोड़ की कमाई का आंकड़ा पार कर चुका है. हालांकि 100 करोड़ का आंकड़ा छूने में अभी एक या दो दिन का और वक्त लग सकता है.
स्त्री ने दूसरे हफ्ते में 14वें दिन 3.76 करोड़ रुपये का कारोबार किया. गुरुवार को गणेश चतुर्थी की छुट्टियों से फिल्म को फायदा मिला है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने एक पर एक ट्वीट कर फिल्म के कारोबार की जानकारियां साझा की हैं. तरण के मुताबिक भारत में पहले हफ्ते फिल्म की कमाई 60.39 करोड़ जबकि दूसरे हफ्ते की कमाई 35.14 करोड़ रुपये है.
दूसरे हफ्ते में स्त्री ने शुक्रवार को 4.39 करोड़, शनिवार - 7.63 करोड़, रविवार - 9.88 करोड़, सोमवार - 3.31 करोड़, मंगलवार - 3.22 करोड़, बुधवार - 2.95 करोड़ और गुरुवार को 3.76 करोड़ का कलेक्शन किया. तरण ने उम्मीद जताई है कि फिल्म का लाइफटाइम का कलेक्शन 115 से 120 करोड़ के बीच रह सकता है.
#Stree biz at a glance...
Week 1: ₹ 60.39 cr
Week 2: ₹ 35.14 cr
Total: ₹ 95.53 cr
India biz.
SUPER HIT.
— taran adarsh (@taran_adarsh) September 14, 2018
और बन गई साल की सबसे बड़ी फिल्म
उधर, लागत के मुकाबले प्रॉफिट कमाने के मामले में स्त्री ने इस साल रिलीज सभी बड़ी हिंदी फिल्मों के बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. "कोई मोई" की रिपोर्ट के मुताबिक स्त्री का बजट 20 करोड़ रुपये था (आज तक ने 28 करोड़ बजट का अनुमान लगाया है). गुरुवार तक 95 करोड़ से ज्यादा कमाई के साथ स्त्री ने लागत के मुकाबले करीब 75 करोड़ से ज्यादा का मुनाफा निकाल लिया है. इस तरह से "सोनू के टीटू की स्वीटी" पीछे छूट गई है. कोई मोई की इस सूची में संजू तीसरे, राजी चौथे और बागी 2 पांचवे स्थान पर है. बताते चलें अमर कौशिक ने इस हॉरर कॉमेडी के जरिए निर्देशन में डेब्यू किया था.
फिल्म | लागत | कुल कमाई | लागत के मुकाबले मुनाफा |
स्त्री | 20 करोड़ | 95.53 करोड़ | 75.53 करोड़ |
सोनी के टीटू की स्वीटी | 24 करोड़ | 108.46 करोड़ | 84.71 करोड़ |
संजू | 80 करोड़ | 341.22 करोड़ | 261.22 करोड़ |
राजी | 30 करोड़ | 123.17 करोड़ | 93.17 करोड़ |
बागी 2 | 60 करोड़ | 165 करोड़ | 105 करोड़ |
कैसा कर रही है द नन
उधर, पिछले शुक्रवार को रिलीज हुई हॉलीवुड की हॉरर फिल्म "द नन" ने भी भारतीय बाजार में अच्छा कलेक्शन किया है. पहले हफ्ते फिल्म ने प्रीव्यू शोज से 30 लाख, शुक्रवार को 8 करोड़, शनिवार को 10.20 करोड़, रविवार को 10 करोड़, सोमवार को 3.45 करोड़, मंगलवार को 2.80 करोड़, बुधवार को 2.45 करोड़ और गुरुवार को 2.50 करोड़ कमाए. तरण आदर्श के मुताबिक भारत में द नन का नेट बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 39.70 करोड़ रुपये है.